अंबिकापुर,25 मई 2023 (घटती-घटना)। शासकीय शराब दुकान में मिलावट की खबरें आम हो चली है, लेकिन अब शराब पिने वाले लोगों के जान से साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीते दिनों जांजगीर में शराब पिने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अंबिकापुर के गाड़ा घाट अंग्रेजी शराब दुकान में खरीदे गए शराब में कीड़ा निकला है। जिससे शराब प्रेमी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अन्य राज्यों से अधिक दाम पर छाीसगढ़ में शराब मिल रहा है। इसके बावजूद भी सही नहीं है। शराब में कीड़ा निकलने की बात को लेकर खरीदार का शराब दुकान के सेल्समेन से जमकर विवाद हुआ। जिस शराब की बोटल में कीड़ा निकला बुलु रसियन ब्रांड का है। दरअसल शराब की बोटल में कचरा और कीड़ा निकलने का ये पहला मामला नहीं है आये दिन इस पर सेल्समेन और ग्राहक के साथ विवाद होता रहा है।
एक युवक ने गाड़ाघाट स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान से लू रसियन ऑरेंज कपल फ्लेवर्ड वोदका शराब की 180 एमएल की सील बंद शीशी खरीदी। शराब की शीशी लेकर वह अपने साथी के साथ अंग्रेजी शराब दुकान की सीढिय़ां उतरा था, तभी नजर शीशी के अंदर शराब में तैरते कीड़ानुमा फंगस पर पड़ी। शीशी सीलबंद होने के बाद भी जन स्वास्थ्य से चल रहे खिलवाड़ की ओर उन्होंने शराब दुकान के सेल्समैन का ध्यान दिलाया, तो वह शीशी वापस करने कहा, ताकि इस बात का वहीं पटाक्षेप हो जाए और उन पर भी उंगली ना उठे। इधर क्रेता ने शासकीय दुकानों में मिलने वाली अंग्रेजी शराब में मिलावट की भर्राशाही के बीच कीड़े, फंगस जैसे हालात को देख एक पल के लिए शराब पीने की इच्छा का त्याग कर दिया और मीडिया कर्मियों तक इसकी जानकारी पहुंचाई, ताकि सरकार की डिस्टीलरी कम्पनी द्वारा पैक की जा रही शराब की सील बंद शीशी कितनी भरोसेमंद है, इससे अन्य मदिरा के शौकीन परिचित हो सके और शराब खरीदने के बाद शीशी में फंगस या कीड़ा तो नहीं, इसकी पुष्टि वे शराब दुकान की दहलीज पर खड़े रहते कर लें।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …