चिरमिरी@कोयला चोरी की सूचना आईजी को देने पर कोल माफियाओं ने दी धमकी..आईजी से हुई शिकायत

Share

अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारी धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहे
चिरमिरी 24 मई 2023 (घटती-घटना)। अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारियों को स्थानीय पुलिस का इस कदर संरक्षण मिल बैठा है कि वह खुलेआम उनके कारोबार में बाधा बनने वालों को धमकी देने लगे, जागरूक नागरिक जहां इनके कारोबार को बंद करने के लिए गुहार लगा रहे हैं और इनके कारोबार के रोड़ा बन रहे हैं उन्हें धमकियां दी जा रहे हैं जिसकी शिकायत सरगुजा आईजी से की गई है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप कुमार सलूजा सरगुजा आईजी को पत्र लिखकर कहा कि  चिरिमिरी थाने के अंतर्गत आपके सख्त निर्देश के बाद कोल माफिया के द्वारा कोयला चोरी के काम पर अंकुश लगा था, परन्तु कल दिनांक को मुझे सूचना मिली थी कि कुरासिया कालरी के पुराने कोल स्टॉक के पास से दो तीन ट्रेक्टर दिन दहाड़े कोयला भर रहे है,पत्रकार राजन सिंह के साथ उस स्थान पर पहुंचा जहाँ  ट्रेक्टर में कोयला मजदूरो से लोड कर रहे थे, तब उसी स्थान से आपको एवं पुलिस अधीक्षक कोशिमा साहब को खबर दी गयी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कोल माफिया के गुर्गे ट्रेक्टर में भरा कोयला पलट कर भाग गए, आईजी द्वारा अवैध कार्यो के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा तो रहा है लेकिन चिरिमिरि थाने में ऐसा स्टॉप बैठा है जो उनको पूरा पूरा सहयोग करता है और आपके निर्देशों की धज्जियां उड़वाता है सबसे आश्चर्य जनक बात तो यह है कि चिरिमिरी की आम जनता को मालूम है कि कोल माफिया दिन दहाड़े कोयला चोरी  करवाता है और उनका विरोध करने वालो को जान से मारने की धमकी भी देता है, लेकिन सबसे दुखद बात तो यह है कि चिरिमिरी पुलिस को कुछ भी मालूम नही रहता है, विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि कोल माफिया के लोग दिन दहाड़े बचरा पौड़ी, अमरपुर, बैकुंठपुर के भट्टो में चिरिमिरी पुलिस के सरंक्षण 407 गाड़ी जो मिनी ट्रक होती है डेली 5 से 6 ट्रिप कोयला भेज रहा है, क्या इस बात को मान कर चला जावे की वो अपने दायित्व का निर्वहन ना करते हुए माफिया के साथ सलंग्न है और कोल माफिया के हौसले इतने बुलन्द है कि कल रात बड़ा बाजार थाने के सामने शराब पीकर मेरा सर धड़ से अलग कर देंगे एवम बोटी बोटी काट देंगे ऐसी धमकी दे रहे थे, आज जब मैं चिरिमिरी थाने टीआई साहब को बताने गया तो बहुत हल्के में लेते हुए उन्होंने कहा कि देखता हूं महोदय मैं कल अवैध कोयला माफिया अशोक खटीक एवम उसके साथी द्वारा दी गयी धमकी से अत्यधिक भयभीत हूँ एवम घर से बाहर अपने निजी काम से भी बाहर नही जा रहा हूँ, क्योंकि चिरिमिरी पुलिस के सरंक्षण में कॉल माफिया के गुंडों का मन बढ़ा हुआ है मेरे साथ कभी भी जान लेवा वारदात कर सकते है, चिरिमिरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप बागीस ही अवैध कार्य करने वालो का सरदार बताया जाता है। और लेनदेन भी वही करता है कोल माफिया के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही से पहले ही उनको अवगत कराने का काम संदीप बागीस ही करता है। चिरमिरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक संदीप बागी लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ है और उसे सभी जानते हैं जिस वजह से जो भी थाना प्रभारी आता है वह उसके करीबी हो जाता है क्योंकि सारी पैसे कमाने की जानकारी उसी से मिलती है और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों तक पुलिस की जानकारी भी उन तक पहुंच जाती है जिससे वह समय से पहले सतर्क हो जाते हैं यही कारण है कि उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाती। 


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply