अंबिकापुर@रिंग रोड पर खड़े भारी वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,24 मई 2023 (घटती-घटना)। रिंग रोड में अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों व फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए गए कजे को लेकर सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर मंगलवार की शाम कार्रवाई की गई। एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गांधी चौक से कार्रवाई की शुरूआत की गई जो बिलासपुर चौक तक चला। इस दौरान रिंग रोड में खड़े भारी वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी गई। वहीं रिंग रोड के किनारे दुकानदारों एवं विभिन्न गैरेज संचालकों द्वारा फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से रखे गए सामानों को हटवाकर फुटपाथ को आमनागरिकों के उपयोग हेतु अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, यातायात उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान, गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक धिरेंद्र दुबे,कोतवाली प्रभरी रूपेश नारंग, मणिपुर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय एवं नगर निगम अम्बिकापुर की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply