मल्टी परपज के लिए एक करोड़ 90 लाख रुपए की मिली स्वीकृति
अंबिकापुर,24 मई 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत सरगुजा में स्कूलों के मरम्मत के लिए 110 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है। जिसमें 1500 कार्य शामिल है। अकेले मल्टीपरपज विद्यालय अंबिकापुर के लिए 1 करोड़ 90 लख रुपए की स्वीकृति मिली है इस राशि से मल्टीपरपज स्कूल में तीन नए लैब, हॉल, बिल्डिंग व अन्य कार्य शामिल हैं। उक्त बातें बुधवार को सरगुजा जिला पंचायत में बुधवार को शिक्षा संचार समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा। उन्होंने कहा कि 110 करोड़ रुपए की राशि से प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के स्कूलों का मरम्मत होगा। आदित्येश्वर ने बताया कि सरगुजा में 800 में से 100 स्कूल में जरूरत से कम राशि मिला है जिसके लिए फिर से पहल की जाएगी। हर प्राथमिक शाला स्कूल की जानकारी प्राप्त की जा रही है जहां भी स्थिति जर्जर हो गई है नए भवन एवं अतिरिक्त भवन बनाने की योजना है शिक्षा विभाग विक्स के तहत दो करोड़ के और कार्यों की ही स्वीकृति मिली है। आदित्येश्वर ने बताया कि छाीसगढ़ में पीएम श्री स्कूल के लिए 11 स्कूलों का चयन हुआ है जिसमें अंबिकापुर में नगर निगम स्कूल सम्मिलित है। शिक्षा संचार समिति की बैठक को लेकर कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के जितने भी काम हैं कौन-कौन एजेंसी काम कर रही है इसकी जानकारी मंगाई गई है।
