अंबिकापुर@जीएसटी को लेकर व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं,दस्तावेज रखें दुरूस्त

Share


अंबिकापुर,27 मई 2023 (घटती-घटना)। कैट एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई द्वारा मंगलवार को जीएसटी को लेकर अफवाह एवं 2000 के नोट को लेकर समस्या को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सुखना राम असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, विभांशु जैन एसबीआई रीजनल चीफ मैनेजर एवं अश्विनी साहू चीफ मैनेजर मैन ब्रांच एसबीआई बैंक रहे। वहीं वशिष्ठ अतिथि बाबूलाल अग्रवाल रहे। सरगुजा के काफी संख्या में प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे। अजीत अग्रवाल जिलाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा एवं रविन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष कैट सरगुजा के अध्यक्षता में ये कार्यक्रम अयोजित किया गया था। कार्यक्रम में व्यापारियों के प्रश्नों का जवाब अधिकारियों द्वारा दिया गया।
जीएसटी को लेकर सुखना राम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक लगातार फर्जी जीएसटी नंबर धारकों पर कार्यवाही कर रही है। नाकि आम व्यापारी पर, व्यापारी को बिलकुल भी डरने की जरूरत नही हैं। व्यापारी के पास जीएसटी नंबर, बिजली बिल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सेल्स एवं परचेज डिटेल जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तो होते ही हैं जिसके लिए बिल्कुल भी घबराने का जरूरत नही है। वहीं एसबीआई बैंक के अधिकारी विभांशु जैन एवं अश्विनी साहू द्वारा 2000 के नोट के गाइडलाइंस को लेकर बताया। बाबूलाल अग्रवाल द्वारा व्यापारिक संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। इस दौरान सुनील अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, रविन्द्र तिवारी, इति चतुर्वेदी एवं मुकेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान नरेंद्र टुटेजा, अमित तिवारी, अभिषेक सिंह, सौरभ अग्रवाल, आदर्श बंसल, अमर परवानी, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, गुलाब धनवानी, सौरभ अग्रवाल, अमित तिवारी, अभिषेक सिंह, आदर्श बंसल, इति चतुर्वेदी, शिवांशु गुप्ता, शुभम अग्रवाल शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply