- संवाददाता –
कोरबा,23 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिला में सबसे पुराने गार्डन में शुमार जिले का विवेकानंद उद्यान है, जो बच्चों में अप्पू गार्डन के नाम से खासा लोकप्रिय है छुट्टियों में अधिकतर बच्चे शाम के समय में इस गार्डन में देखें जा सकते हैं नगर निगम कोरबा द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन सहित गर्मी के दिनों में कृत्रिम समुद्री लहरों के आनंद के लिए वेब पुल का भी निर्माण किया गया है ।गार्डन के बेहतर रखरखाव एवं संचालन हेतु नगर निगम द्वारा इसे प्राइवेट करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके तहत विभिन्न संचार माध्यमों से विज्ञापन प्रकाशित कर इच्छुक व्यक्ति या कंपनी द्वारा टेंडर मंगाया गया है । नगर निगम द्वारा विवेकानंद उद्यान के उचित रखरखाव एवं संचालन के लिए 05 वर्ष की लीज अवधि हेतु टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है,जिससे कि टेंडर लेने वाले कंपनी या फर्म के द्वारा उद्यान का बेहतर तरीके से रखरखाव करते हुए और अन्य संसाधनों को बढ़ाया जाएगा जिससे कि कोरबा वासियों को एक बेहतर गार्डन की सुविधा उपलध हो सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …