कोरबा@शांति देवी मेमोरियल सोसायटी द्वारा तपती गर्मी मेंशीतल शरबत से राहगीरों की बुझाई जा रही प्यास

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
    कोरबा जिले में 44 डिग्री तापमान से इन दिनों कोरबा की सड़के ऐसी लग रही हो मानो आग उगल रही है । औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां दिन और रात को भी चहल कदमी बनी रहती है और दोपहर में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है । ऐसी तपती गर्मी में जब लोगों को ठण्डा जल और ठण्डा शरबत मिल जाये तो इससे बड़ा पुण्य गर्मी मे कुछ भी नही हो सकता। इसी कड़ी में शांति देवी मेमोरियल सोसायटी के सौजन्य से कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल एवं श्रीमती रेणु अग्रवाल( पूर्व महापौर) के द्वारा शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने एवं कोसाबाड़ी शांति हीरो के सामने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अप्रैल से शीतल शरबत मंदिर संचालित किया जा रहा है। जहां पर रोजाना सैकड़ो राहगीर रूक कर शीतल शरबत का आनंद ले रहे है और गर्मी में सूखे गले को तर कर आनंदित हो रहे है। गर्मी में ऐसी सुव्यवस्था और शरबत पिलाने वाले कर्मियों के सद्व्यवहार से लोगों की दुआएं भी निकल रही है साथ ही सीतल शरबत रथ का भी संचालन किया जा रहा है जो शहर की सड़को में यत्र-तत्र कहीं भी रुक कर लोगों के प्यास बुझाने में मददगार साबित हो रही है जिससे राहगीरों को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिलने से उनके द्वारा दुआएं भी दी जा रही है । यह रथ खास कर भीड़-भाड़ वाले बाजारों और हटरियों में भी पहुंच रहा है जहां पर लोग शीतल शरबत का आनंद उठा रहे हैं। ऐसी गर्मी में दूर दराज से आए लोग एवं ग्रामीण जो अपने कार्य के लिए कोरबा शहर में आएं है इस अनुकरणीय पहल पर धन्यवाद के साथ दुआएं भी दे रहे है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply