कोरिया सोनहत@कर्क रेखा और भारतीय मानक रेखा केसंगम से कोरिया की होगी नई पहचान

Share

कोरिया जिले के सोनहत में स्थित पण्डोपारा में कर्क रेखा और भारतीय मानक रेखा का इकलौता संगम
भारतवर्ष का एक मात्र स्थान जहाँ इन दोनों रेखाओं का हुआ मिलन
कोरिया जिला व सोनहत क्षेत्र के लिए गौरव का विषय

संवाददाता –
कोरिया सोनहत 23 मई 2023 (घटती-घटना)।
विश्व के भौगोलिक मानचित्र ग्लोब में काल्पनिक रूप से बगैर दृष्टिगोचर होने वाली रेखाओं के संबंध में काफी उल्लेख है और इन माध्यमों से भूगोल एवं भूगोल विषय की काफी कल्पनाएं की जाती हैं। हमारे भारत देश से भी कल्पित रेखा को गुजरता हुआ माना गया है। भारत देश में देशांतर रेखाएं और कर्क रेखा को कल्पित रूप में गुजरती माना गया है। 82.5 उत्तर पूर्व देशांतर तथा 23.23कर्क रेखा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरती हैं।
सौभाग्य की बात यह है कि यह दोनों रेखाएं हमारे विकास खंड के मुख्यालय से गुजरती हुए सोनहत को भोगोलिक नक्शे के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान दिलवाती है। सोने पे सुहागा वाली बात ये है की भारतीय मानक समय रेखा 82.3 तीन एवं कर्क रेखा 23.5 दोनों का संगम स्थल भी नगरी के पास मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर पश्चिम में पंडो पारा स्थित है जो अपने गर्भ में देवी धाम नाम से प्रसिद्ध देवी के मंदिर हेतु अत्यंत प्रमुखता से जाना जाता है। यही मां देवी धाम के मंदिर से उत्तर पूर्व की दिशा में लगभग 800 से 1000 मीटर की दूरी पर इन दोनों रेखाओं का मिलन बिंदु है। जहां पर बिलकुल आसानी से मां भगवती के मंदिर तक दुपहिया वाहन से पहुंचकर शेष दूरी पैदल पहाड़ी रास्तों से गुजर कर तय की जा सकती है एवं इस स्थान पर जाकर इस अद्वितीय भगोलीक स्थिति को जाकर अवलोकित किया जा सकता है। इस क्षेत्र पर प्रकृति ने अपनी अपूर्व सुंदरता उड़ेल रखी है। जहां इस भाग के पश्चिम की ओर घुनघुट्टा बांध 200 मीटर की दूरी पर स्थित है वही पूर्व दक्षिण की ओर लगभग 500 मीटर का डॉउका बुड़ा बांध स्थित है। उत्तर की ओर लगभग 1500 मीटर के आसपास हसदो नदी का उद्गम स्थल एवं बालम गढ़ की पहाडि़यां हैं वही दक्षिण की ओर मां देवी धाम का धाम स्थित है। इस प्रकार से इस मिलन बिंदु एवं चहु ओर परिपूरित प्रकृतिक परिदृश्यों को यहां आकर आसानी से देखा जा सकता है ।यह एक अपने आप में अनुपम स्थान है। भारत देश में देशांतर रेखा 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर देश के 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से होकर गुजरती है जबकि 23.23 कर्क रेखा भारत के राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड पश्चिम बंगाल त्रिपुरा एवं मिजोरम राज्य से होकर गुजरती है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply