अम्बिकापुर,@बच्चों को मिलेगी खुशनुमा माहौल में शिक्षा : आदित्येश्वर

Share

  • संवाददाता –
    अम्बिकापुर,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
    नए शिक्षण सत्र में छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल में शिक्षा मिले, इसके लिए हम सब संकल्पित हैं। बरसात में स्कूलों की छत न टपके, फर्श में गड्ढों की जगह टाइल्स हो, दीवारें साफ सुथरी हो तो बच्चे खुशनुमा माहौल में बेहतर शिक्षा ग्रहण करेंगे। उक्त बातें जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र में विभिन्न मदों से हो रहे स्कूल भवन के मरम्मत कार्य का निरीक्षण और अतिरिक्त कक्ष के भूमिपूजन किया। जिला पंचायत निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता भी साथ थे। आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने लखनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला लहपटरा, राजपुरी, माध्यमिक शाला बिनकरा, गोरता, पुहपुटरा, कोरजा में चल रहे मरमम्त कार्य का निरीक्षण किया। अभिभावकों और शिक्षकों कर साथ चर्चा की। सतत मोनिटरिंग करने व मलिटी से कोई समझौता नहीं करने निर्देशित किया। तकनीकी अमले को तय समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया। सिंहदेव ने उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम चैनपुर और लालती के स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन और चैनपुर में स्वामीआत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। जिपं उपाध्यक्ष सिंहदेव कहा कि क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से शाला विकास समिति, ग्राम पंचायतों और आरईएस के माध्यम से स्कूलों की मरम्मत और जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त कक्ष का काम हो रहा है। एक बड़ी धनराशि इसके लिए राज्य सरकार से मिली है। हम सब की जिम्मेदारी है इसका उपयोग जिम्मेदारी के साथ हो।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply