- संवाददाता –
अम्बिकापुर,23 मई 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने तलवार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक मायापुर में हाथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार 22 मई को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचन मिली थी कि चांदनी चौक के आसपास कुछ आसामाजिक तत्व हाथ में लाठी डंडा एवं हथियार लेकर बाइक में घूम रह हैं और आमनागरिकों को आतंकित कर रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मायापुर निवासी अंश पंडित हाथ में लतवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर में पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, प्रआर छत्रपाल सिंह आरक्षक इदरीश खान, जयदीप सिंह, रुपेश महंत एवं सैनिक राकेश शामिल रहे।
