अम्बिकापुर,1000 एकड़ शासकीय भूमि हुआ निजी मद में दर्ज

Share


धान विक्रय व बैंकों से ऋ ण लेकर 100 करोड़ से अधिक का किया है गबन
कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के दिया सख्त आदेश

  • संवाददाता –
    अम्बिकापुर,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
    . राजस्वअधिकारियों की मिलीभगत से शासकीय भूमि को निजी मद में दर्ज कर धान विक्रय व बैंकों से लोन लेने का खेल सरगुजा में चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम भटको सहित अन्य गांवों की 130 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से निजी मद में दर्ज करा लिया गया था। इस मामले में मंत्री के पूर्व कथित निजी सचिव, पटवारी, कानूनगो सहित 23 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इसी बीच मैनपाट के 4 ग्राम पंचायतों में 1000 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से जनदर्शन में की है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
    कलेक्टर को दिए गए शिकायती आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि मैनपाट के ग्राम कंडराजा, बरिमा, नर्मदापुर व उरंगा में पटवारी, तहसीलदार व आदिम जाति सेवा सहकारी सेवा समिति नर्मदापुर के सहप्रबंधक की मिलीभगत से 1000 एकड़ भूमि निजी मद में दर्ज कर धान विक्रय व बैंकों से ऋण लेकर 100 करोड रुपए गबन कर शासन को क्षति पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया है कि ग्राम कंडराजा के शासकीय भूमि खसरा नंबर- 1, 39, 297, 300 व 301 की भूमि आदिम जाति सेवा सहकारी सेवा समिति नर्मदापुर के सहप्रबंधक के पद पर पदस्थ ग्राम नर्मदापुर निवासी मोहन यादव द्वारा स्वयं व अपने परिजनों के नाम से 390 एकड़ शासकीय भूमि का बटांकन कर निजी मद में दर्ज करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि में 1990 में सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया था, यहां अभी भी लाखों पेड़ हैं। इस जमीन को तत्कालीन पटवारी द्वारा कूटरचित कर मोहन यादव के परिजनों के नाम से कर धान का विक्रय किया गया है। वहीं सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक व ग्रामीण बैंक से उक्त भूमि को दिखाकर करोड़ों रुपए का ऋण भी स्वीकृत कराया गया है। इसमें मैनपाट तहसीलदार की भूमिका भी संदिग्ध है, क्योंकि उक्त शासकीय भूमि को निजी मद में दर्ज कर बटांकन व नक्शा भी दुरुस्त किया गया है।
    नर्मदापुर, उरंगा व बरिमा में भी फर्जीवाड़ा
    शिकायत में ग्रामीणों ने बताया है कि इसी प्रकार ग्राम नर्मदापुर में भी कई एकड़ शासकीय भूमि को अवैध रूप से निजी मद में दर्ज कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में कूटरचना कर ऋण लेने के अलावा धान का विक्रय किया है। वहीं ग्राम बरिमा में खसरा नंबर 1135/1, 2, 3, 832/6 तथा 1333/18 सहित एनएमडीसी को आवंटित भूमि पर भी फर्जीवाड़ा कर धान विक्रय किया है। इसी प्रकार ग्राम उरंगा में फुलबसिया बाई द्वारा स्कूल, आंगनबाड़ी भवन को दान की गई भूमि को नर्मदापुर निवासी विजय यादव पिता छोटन द्वारा अपने नाम से करा लिया गया है।
    ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
    ग्रामीणों ने ग्राम कंडराजा, बरिमा, नर्मदापुर व उरंगा में 1000 शासकीय भूमि के फर्जीवाड़े मामले में कलेक्टर से जांच पश्चात दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शासकीय जमीन के फर्जीवाड़े की जानकारी पटवारी व तहसीलदार को भी है। वहीं भू-माफियाओं द्वारा उन्हें डराने-धमकाने का भी कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मामले की जांच और कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply