रायपुर,23 मई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य के द्वितीय चरण की परीक्षा शुद्धलेखन (ईमला) का आयोजन 25 मई गुरूवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र जे.आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी चौक, रायपुर में संचालित किया जायेगा। कलेक्टर डॉ भुरे ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु श्रीमती रूचि शर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी एवं श्री केदार पटेल सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
