पर हाथ के बगैर मुश्किल होगी
-डॉ.राजकुमार मिश्र-
कोलकाता,23 मई 2023 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज यहां तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन मांगने के लिए उनसे मुलाकात की तो बाकायदा प्रेसकांफ्रेन्स करके ममता बनर्जी में अपनी पार्टी की ओर से राज्य सभा के भीतर और बाहर हर सम्भव सहयोग और समर्थन देने का वायदा किया।
सुप्रीमकोर्ट की संविधान पीठ ने लंबी सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारों को उप राज्यपाल के जरिए लगातार कुचलते जाने की मोदी सरकार की कोशिशों को सर्वसम्मति से अवैध घोषित करके केजरीवाल की सरकार को जो जो राहत प्रदान की थी उसकी खुशी पर केंद्र ने अध्यादेश जारी करके तुषारापात कर दिया और भाजपा के प्रवक्तागण तबसे लगातार दावा कर रहे है कि यह अध्यदेश बाकायदा कानून की शक्ल भी अवश्य अख्तियार कर लेगा जबकि केजरीवाल की कोशिश है कि सभी विपक्षी दल अध्यादेश को राज्यसभा में अमान्य कर दें तो लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल जीत लेंगे। ममता बनर्जी से पहले विपक्ष के अन्य कई दलों के प्रमुखों ने भी केजरीवाल को समर्थन देने का वादा कर रखा है मगर कांग्रेस ने अभी पत्ते नही खोले है और राज्यसभा में कांग्रेस के समर्थन के बिना केजरीवाल सरकार की मनोकामना पूरी हो पाना मुश्किल ही लगता है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …