अम्बिकापुर@दो हजारी नोट बदलने की कवायद शुरू

Share

मगर नोटबन्दी जैसी हड़बोंग नहीं
-डॉ.राजकुमार मिश्र-
अम्बिकापुर,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
दो हजार के नोटों को बैको में आज से बदलने का काम शुरू तो हो गया है मगर जहां देश के कतिपय बैंकों में बिना किसी पूछताछ के आसानी से ये नोट बदले जा रहे हैं वहीं दिल्ली समेत कतिपय स्थानों से नोट बढलने के लिए कुछ बैकों द्वारा शर्तें लागू किए जाने की खबरें भी आई हैं।
इस बारे में पूछे जानेपर मप्र में कार्यरत एक बैंक अधिकारी ने बताया कि किसी बैंक के नियमित कस्टमर को दो हजारी नोट बदलवाने के लिए कोई शर्त पूरी नही करनी पड़ती क्योंकि बैंक अपने रेगुलर कस्टमर को जानता पहचानता है मगर नोट बदलवाने आए अनजान नागरिक से पहचानपत्र मांगने और फार्म भरवाने जैसी शर्त सिर्फ सावधानी के लिहाज से रखी जाती है जिसे गलत नही मानना चाहिए क्यो कि जरा सी सावधानी से बड़े बड़े संकट टल जाते हैं।
पिछली बार नोट बंदी अचानक ही रातों रात जिस तरह थोप दी गई थी उसकी कड़वी यादें अभी तक धुंधलाई नहीं हैं।अब दो हजारी नोटों को बदलवा लेने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त देकर मोदी सरकार ने जिसतरह नरमी से काम लेने का प्रदर्शन किया है उसपर आम नागरिकों को बहुत कम भरोसा हो पा रहा है।कतिपय राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों के सर्वेक्षणों में शामिल होनेवाले आमलोगों को इस नए फरमान से इसलिए भी कोई लेना देना नही है कि दो हजारी नोटों की छपाई सरकार ने करीब दो सालों से बन्द करा रखी है फलस्वरूप सामान्य जनता के लिए तो दो हजारी नोट लगभग
दुर्लभ ही हो गए हैं।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply