कोरबा@वन्यजीवों से जुड़े फेक वीडियो वायरल करने पर अकाउंट होल्डर पर दर्ज कराया जाएगा एफ.आई.आर

Share


कोरबा,22 मई 2023 (घटती-घटना)।कोरबा का जंगल जैव विविधता से परिपूर्ण है। यहां हाथी, तेंदुआ, भालू, हिरण की बड़ी तादात है। ऐसे में इन वन्य जीवों की सुरक्षा करना विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। वही कुछ लोग वन्य प्राणियों का फेक वीडियो वायरल कर देते है जिससे अफसरों की मुश्किल और बढ़ जाती है। पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा हाथियों पर हमला करने एवम टावर पर चढ़कर हाथियों पर नुकीले हथियार फेंकने का एक वीडियो वायरल किया गया। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को कोरबा जिले का होना बताया जा रहा था। कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम से पूछें जाने पर बताया के यह वीडियो फेक है । उन्होंने कहा कि तमाम रेंजरों से इस संबध में पूछा गया तो किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएफओ ने सख्त एक्शन लेते हुए हिदायत दी है कि अगर अब फेक वीडियो वायरल किया गया तो जिस अकाउंट से वीडियो वायरल होगा इस अकाउंट होल्डर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply