सूरजपुर,22 मई 2023 (घटती-घटना)। दिनांक 21.05.23 को डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर निवासी सुनील सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 18 मई के शाम को मानपुर स्थित मकान में ताला बंद कर विश्रामपुर गया था 19 मई को लड़का मानपुर स्थित मकान में आया और फोन कर बताया कि घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर अज्ञात चोर द्वारा पंखा, एक्जास्ट फैन, पलंग व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि घटना दिनांक को मानपुर निवासी बाला सिंह, पिन्टू सोनवानी व संजय सोनवानी घटना स्थल पर घुमते देखे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों संदेहियों को पकड़ा और हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 6 नग सीलिंग फैन, 2 नग हावेल्स कंपनी का एक्जास्ट फैन, 2 नग लकड़ी का पलंग कीमत करीब 20 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी अक्षय उर्फ पिंटू सोनवानी पिता रामलल्लू सोनवानी उम्र 27 वर्ष, संजय सोनवानी पिता दिगम्बर सोनवानी उम्र 28 वर्ष एवं रूप नारायण सिंह उर्फ बाला पिता सुरेश सिंह उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी मानपुर बैगापारा, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे व उनकी टीम सक्रिय रही।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …