सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-चुनाव आया तो गौठान जा रहे हैं,पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर कही ये बात
रायपुर,22 मई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के दौरों से क्या कूटनीतिक लाभ हुआ ये बताएं। पैर पड़ना, गले मिलना, ऑटोग्राफ लेना तो शिष्टाचार है। मगर इससे देश को क्या लाभ मिला इसका जवाब मिलना चाहिए। बता दें कि सीएम ने सोमवार को कोरबा जिले के दौरे से पहले मीडिया से यह बात कही।
भाजपा गौठान का महत्व समझे
वहीं गौठानों पर सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा के लोग गौठान और गौशाला में अंतर नहीं समझते हैं। गौठानों में गर्मी के समय मवेशी नहीं रहते हैं। विपक्ष के लोगों को गौठान जाकर अच्छा सलाह देना था, लेकिन उन लोगों ने घोटाले की स्कि्रप्ट तैयार कर ली है।
छतीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर सभी राजनेतिक पार्टी तैयारियों में जुट गए है। वहीं प्रदेश में राजनेतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है। इन दिनों बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार की पोल खोलने में लगे हुए है। भाजपा नेता “चलबो गौठान खोलबो पोल” अभियान के तहत रोजाना अलग-अलग गौठानों का दौरा कर रहे है। वे गौठानों का दौरा कर वहां की हकीकत जनता के सामने लाने की बात कह रहे हैं। इसी कड़ी में उनके इस अभियान को लेकर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
सीएम ने कहा कि इनको गौशाला और गौठान में अंतर समझ में नहीं आता और दूसरी बात यह है कि बड़ी-बड़ी गाडç¸यों में घूमने वाले, उनकी गाडç¸यों में विदेशी कुत्ते रहते हैं, अब ये गाय और गरवा के बारे में क्या समझेंगे। चुनाव आ गया तब गौठान जा रहे हैं। उससे पहले नहीं गए थे।
सीएम ने कहा कि गौठान जा रहे हैं अच्छी बात है लेकिन कुछ अच्छे सुझाव देना चाहिए। जिसे हम भी अमल कर सकें। कुछ कमी या खामियां है उसको सुधार सकें। लेकिन 1 दिन गोढ़ी के गौठान में गए और बता दिया कि 13 करोड़ का घोटाला हो गया। सीएम ने कहा कि इनकी स्कि्रप्ट पहले से तय थी और फिर इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिया।
छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को देश-दुनिया सराह रही- सीएम
सीएम भूपेश ने कहा मध्यप्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष आए थे तारीफ करके गए। केंद्रीय मंत्री सांसदों की टीम तारीफ करके गई। गुजरात की टीम आ गई, कितनी ही विधानसभा की टीम आ गई जो अध्ययन करके जा रही है और इनको भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।
पीएम मोदी के विदेश दौरे को लेकर कहा सीएम
भूपेश बघेल ने कहा की पीएम मोदी विदेश जाते हैं, तो विदेशों से हमारे क्या संबंध बने और देश को क्या लाभ मिला ये भी बताना चाहिए। ना कि ये बताना चाहिए कि कौन ऑटोग्राफ ले रहा है और कौन पैर छू रहे हैं। इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। अगर कोई राष्ट्र अध्यक्ष या प्रधानमंत्री दूसरे देश की यात्रा करते हैं तो उससे कूटनीतिक क्या लाभ हुआ और उसके बाद दोनों देश के आपसी संबंध में कितनी प्रगाढ़ता आई उसके साथ-साथ व्यापार व्यवसाय में कितना इसका इजाफा हुआ। अगर यह आंकड़े आएं तो निश्चित रूप से देश के लिए लाभदायक होगा, पैर छूना और गले मिलना तो एक शिष्टाचार है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …