रुद्रप्रयाग@एसडीआरएफ बनी देवदूत

Share


रास्ता भटकने वाले कई यात्रियों को किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग,22 मई 2023 (ए)।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही पुलिस यात्रियों की हर संभव मदद कर रही है जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके। एक ओर मौसम की बेरुखी के चलते जहां यात्रा प्रभावित हो रही है तो वहीं उत्तराखंड एसडीआरएफ श्रद्धालुओं के लिए देवदूत बनी हुई है।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम यात्रियों की मदद के लिए मौके पर पहुंच रही है। चारधाम यात्रा पर नोएडा से केदारनाथ आया एक श्रद्धालु गरुड़ चट्टी में रास्ता भटक गया। सूचना मिलते ही उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने ‘देवदूत’ बनकर श्रद्धालु को रेस्क्यू किया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम यात्री को मुख्य मार्ग पर लेकर पहुंची।
उधर प्रशासन द्वारा मौसम खराब होते ही यात्रियों को पड़ावों पर रोका जा रहा है। मौसम साफ होने के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। कई बार यात्री चारधाम यात्रा मार्ग पर रास्ता भटक जाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम तलाश के लिए निकल पड़ती है और यात्रियों को दुर्गम रास्तों से रेस्क्यू कर मदद करती है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply