अंबिकापुर,22 मई 2023 (घटती-घटना)। मई महीने में शहर के अंदर तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक से लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के तुर्रापानी निवासी सावित्री सिंह 5 मई की दोपहर अपने घर से बस स्टैंड पैदल जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला का पर्स लूट कर फरार हो गया था। पर्स में नकदी सहित कई दस्तावेज थे। महिला ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं मणिपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी शारदा देवी 9 मई की रात को अपनी बेटी के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार महिला के हाथ से पर्स लूट कर सांड़बार की ओर फरार हो गया। पर्स में 3 हजार रुपए नकदी था। महिला ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई थी। वहीं तीसरा मामला कोतवाली क्षेत्र का था। बरेजपारा निवासी रंजिता सोनी 10 मई की शाम को अपनी भाभी के साथ सामान खरीदने संगम चौक की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से अचानक एक बाइक सवार युवक आया और रंजिता के हाथ से पर्स लूट कर फरार हो गया था। पर्स में 15 हजार रुपए नकद व जरूरत के कागजात थे। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट कोवाली में दर्ज कराई थी। तीनों मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ लूट का आराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुमित उर्फ राहुल लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमित काफी आदतन है। वह बाइक चोरी के मामले में आरोपी है। बाइक चोरी का सहयेागी अजय चेरवा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं सुमित फरार था और चोरी की बाइक से लूट की घटना को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने इसके कजे से घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी जत किया है। कार्रवाई में प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे,थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक अनीता आयाम, स.उ.नि. अभिषेक पांडेय, विवेक पाण्डेय, विनय सिंह, अनिल सिंह आरक्षक अरविंद उपाध्याय, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय, राहुल सिंह, प्रविंद्र सिंह अमृत सिंह उमा शंकर साहू , सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …