- समय पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड और जब पहुंची तो उसका ऑपरेटर तो उसका ऑपरेट भी नही था
- रात भर दहकता रहा दुकान जशपुर के कुनकुरी में स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर दुकान
जशपुर/कुनकुरी, 21 मई 2023 (घटती-घटना)।कुनकुरी के जाने-माने व्यापारी मुरारी अग्रवाल की दुकान में लगभग रात 9ः30 बजे यह आग लगने की घटना घटित हुई। सूत्रों से पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है रात भर दहकता रहा दुकान फिर भी शासन प्रशासन आग पे काबू पाने में सक्षम नहीं हो पाये।भीषण आग लगने के कारण करोड़ों का नुकसान होना बताया जा रहा है देर रात बाद जब फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक जलकर खाक हो गई तब जा कर आग पर काबू पाया गया सूत्रों से पता चला है कि आग लगने के बाद कुनकुरी में मौजूद फायर ब्रिगेड जब पहुंची तो फायर ब्रिगेड को चलाने के लिए ऑपरेटर ही नहीं था और यह भी बताया जा रहा वाहन स्थिति ख़राब थी जशपुर मु यालय से भी फायर ब्रिगेड वाहन को आग बुझाने की लिए मंगाया गया था परंतु फायर ब्रिगेड की वाहन समय से नहीं पहुंच पाई जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल रहा था जिसका नतीजा यह हुआ की आग दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सैकड़ों की सं या में घटनास्थल पर वहां के रहवासी,नगर वासियों कहना कहना है कि अगर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाता तो निश्चित था कि आग पर काबू पाया पा लिया जाता। कुनकुरी के वासियों ने यह भी बताया कि यह प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है जबकि कुनकुरी मैं यह घटना तीसरी या चौथी बार घटती हुई है इससे पूर्व भी शॉर्ट सर्किट की वजह से कितने दुकान मकान जलकर राख हो गए है। इसके बावजूद शासन प्रशासन इस विषय पर लापरवाही बरतते दिखाई दे रही है जिसकी वजह से एक व्यापारी की पूरी संपति चलकर राख हो गई।