सूरजपुर,@सूरजपुर पुलिस ने चलाया निगरानी व गुण्डा बदमाशों का चेकिंग अभियान,बदमाशों में मचा हड़कंप

Share


सूरजपुर,21 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले की पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले के हिस्ट्रीशीटर और निगरानीशुदा बदमाशों पर सख्ती बढ़ा दी है और निगरानी व गुंडा बदमाशों की गतिविधियों की तस्दीक किया जा रहा है। ताकि बदमाश किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हो सकें। पुलिस के इस अभियान से बदशामों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले में कानून व्यवस्था मजबूत रखने व थाना क्षेत्र के निगरानी व गुंडा बदमाशो की गतिविधियों की जांच के करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग का अभियान चलाया। थाना-चौकी के पुलिस अधिकारी व जवानों के द्वारा निगरानी व गुण्डा बदमाशों के घरों पर जाकर उन्हें चेक किया और बदमाश वर्तमान में किस प्रकार अपना गुजर बसर कर रहे उसकी तस्दीक किया। चेकिंग के दौरान कोई बदमाश घर में मिला, कोई खेती-किसानी करते तो कोई बाजार में घूमता नजर आया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को किसी प्रकार के अपराध में संलिप्त न रहने सख्त हिदायत दी। निगरानी व गुंडा बदमाशों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply