कोरबा@खनिज विभाग ने अवैध रेत भंडारण पर की कार्यवाही,बड़ी मात्रा में अवैध रेत के साथ चार पहिया वाहन को किया जत

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,21 मई 2023 (घटती-घटना)।
    कोरबा जिले में मिल रहे अवैध भंडारण की शिकायतों पर खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बारमपुर के हसनअली पिता मोहमद सरफराज निवासी ग्राम दूरपा जिला कोरबा के द्वारा विद्यालय परिसर में रखे अनुमानित 50 ट्रैक्टर (150 घन मीटर)अवैध भंडारण रेत की जती बनाई गई है। इसी प्रकार कुसमुंडा निवासी दीपक यादव द्वारा बरमपुर में नहर किनारे लगभग 50 ट्रैक्टर(120 घन मीटर ) रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसको भी खनिज विभाग ने जत किया । जांच के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक मिनी टिपर क्रमांक सी.जी-12 बि.के 0298 मालिक का नाम रमाशकर पिता चित्रण निवासी बारमपुर दुरपा पर तहसील जिला कोरबा को बिना अभिवहन पास के परिवहन करने के कारण उक्त वाहन को जत कर प्रकरण तैयार कर छ.ग ग्रामीण गौण नियम 2015 के 71(05) नियम यातायात संशोधित छ.ग . राज्य पत्र दिनांक 30.06.20 एम एम डी आर एक्ट 1957 की धारा 21(*04),(05) के तहत कार्यवाही की गई है।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply