कांकेर@16 लाख के 02 ईनामी नक्सली सहित 03 नक्सली गिरफ्तार

Share


-दीपक मिश्रा-
कांकेर,21 मई 2023 (ए)।
नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी.(भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, इंद्राज सिंह महानिरीक्षक बीएसएफ फ्रंटियर हेडमटर भिलाई,बालाजी राव.(भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, हरिन्दर पाल सिंग उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हेडमटर सिंगारभाट कांकेर के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन,रमेश राम सेनानी 30वी वाहिंनी बीएसएस कोयली बेड़ा¸, खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़,अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़,अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी/नक्स.ऑप्स कांकेर के पर्यवेक्षण में दिनांक 19.05.2023 को बीएसएफ 30 वीं वाहिनी के कैम्प चिलपरस, डुटटा,कामतेड़ा, उदनपुर से बी एस एफ,डीआरजी की संयुक्त टीम थाना कोयलीबेड़ा, परतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशोकोड़ी, गट्टाकाल, गोमे की ओर संयुक्त ऑप्स प्लान के तहत नक्सल गस्त/सर्चिंग पर रवाना हुये थे। नक्सल गस्त/सर्चिंग के दौरान थाना कोयली बेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम केशो कोड़ी के पहाड़ी जंगल में 03 संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षा बलों को देखकर अपने साथ रखे पिट्ठु(झोला) को लेकर भागने लगे। सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर 03 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (01) पीलू राम आंचला उर्फ सालिक राम पिता स्व0 नोहरू राम उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीपारा आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर-05 सेक्शन ‘ए‘ डिप्टी कमांडर (02) रमेश पुनेम उर्फ बुधरू पिता लक्कू उम्र 25 वर्ष साकिन वडड़ेपारा पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर नक्सली संगठन उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर-05 का सदस्य (03) पुनऊ राम मंडावी पिता स्व0 लच्छन राम उम्र 22 वर्ष साकिन बीचपारा गोमे थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर नक्सली जनमिलिशिया सदस्य एवं सप्लाई टीम का सदस्य के रूप में कार्य करना बताये। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 01 नग वाकीटॉकी सेट मय पोच, टॉर्च, चाकू, नक्सली पर्चा एवं 6000/- रूपये नगद एवं पुछताछ पर चिलपरस से डुटटा मार्ग मे आईईडी लगाना बताने पर चिलपरस मार्ग से लगभग 08 कि.ग्रा. का आईईडी, बिजली वायर बरामद किया गया। विधिवत् गिरफ्तार कर थाना कोयलीबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। छ.ग. शासन की ईनाम पॉलिसी के तहत् नक्सली (01) पीलू राम आंचला उर्फ सालिक राम पिता स्व0 नोहरू राम उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीपारा आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर (02) रमेश पुनेम उर्फ बुधरू पिता लक्कू उम्र 25 वर्ष साकिन वडड़ेपारा पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर उक्त गिरफ्तार नक्सलियों पर 08-08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
गिरफ्तार नक्सलियों
द्वारा घटित अपराध

(01) पीलू राम आंचला उर्फ सालिक राम पिता स्व0 नोहरू राम उम्र 35 वर्ष साकिन अमलीपारा आलपरस थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर के विरूद्ध,
01अपराध क्रमांक 06/2019 धारा 302, 364, 147, 148, 149 भा0द0वि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, वि0वि0क्रि0कला0 निवा0 अधि0 की धारा 36 (2), 39 (2)।
02अपराध क्रमांक 05/2020 धारा 147, 148, 149, 307 भा0द0वि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, वि0वि0क्रि0कला0 निवा0 अधि0 की धारा 36 (2), 39 (2)।
03अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भा0द0वि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम वि0वि0क्रि0कला0 निवा0 अधि0 की धारा 36 (2), 39 (2)।
04 अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 307 भा0द0वि0, 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
(02)रमेश पुनेम उर्फ बुधरू पिता लक्कू उम्र 25 वर्ष साकिन वड्डेपारा पुसनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर
01अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भा0द0वि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम वि0वि0क्रि0कला0 निवा0 अधि0 की धारा 36 (2), 39 (2) रमेश उर्फ पुनेम जिला बीजापुर के कई नक्सली अपराधों में शामिल रहा है।
(03) पुनऊ राम मंडावी पिता स्व0 लच्छन राम उम्र 22 वर्ष साकिन बीचपारा गोमे थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर
01अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 307 भा0द0वि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम वि0वि0क्रि0 कला0 निवा0 अधि0 की धारा 36 (2), 39 (2)।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply