अंबिकापुर@दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत,तीन युवक की मौके पर मौत

Share


तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज
अंबिकापुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)। शहर से लगे सांड़बार-महावीरपुर बाइपास मार्ग पर शुक्रवार की रात 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक पर 3-3 युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों व घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। यहां घायलों का इलाज जारी है, जबकि शनिवार को पीएम पश्चात 3 युवकों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सडक¸ हादसे में 3 युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रविंद्रनगर निवासी बलराम दास पिता कार्तिक दास 23 वर्ष अपने 2 दोस्तों अभिषेक बैरागी पिता सपन बैरागी 22 वर्ष व पुतीन विश्वास 23 वर्ष के साथ शुक्रवार की रात 10 बजे बाइक पार सवार होकर घर से बिना बताए घूमने निकला था।
रात 10.30 बजे तीनों महावीरपुर-सांड़बार बैरियर बाइपास मार्ग पर ग्राम थोर से लगे सेमरघुटरी, केशवपुर गोठान के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सांड़बार की ओर से आ रहे बाइक सवार 3 युवकों गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी प्रमोद सिंह गोंड़ पिता धनेश्वर गोंड़ 18 वर्ष, देव सिंह व बुधराम से आमने-सामने उनकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी 6 युवक सडक¸ पर इधर-उधर सिर के बल जा गिरे। हादसे में गंभीर चोट लगने से बलराम दास, अभिषेक तथा दूसरे बाइक सवार युवक प्रमोद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुतीन विश्वास, देव सिंह व बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 व मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने बलराम, अभिषेक व प्रमोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 युवकों का इलाज जारी है। पुलिस ने पीएम पश्चात शनिवार को तीनों युवकों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। ग्राम फतेहपुर निवासी प्रमोद सिंह गोंड़ अपने दो दोस्तों देव सिंह व बुधराम के साथ बाइक से रात में तेज रफ्तार में अंबिकापुर से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, इस कारण से यह हादसा हो गया। हादसे में युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply