सूरजपुर@जनमानस में प्रभु श्री राम के जीवन आदर्शों के प्रसंग जागृत कर रहा रामचरित मानस सम्मेलन

Share


सूरजपुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में पहली बार आयोजित संभाग स्तरीय रामचरितमानस गायन वादन महासम्मेलन के तीसरे व चौथे दिन भी 52 मंडलियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर संगीत के माध्यम से अपने शदों को भजनमाला में पिरो कर श्रोताओं को श्रीराम चरित का सुंदर दर्शन कराया। दूर दूर से आए मंडलियों के प्रतिभागी को श्री रामचरित मानस गायन वादन महासम्मेलन आयोजक मंडल द्वारा प्रतियोगिता में रामचरित मानस के किसी एक सोपान का एक दोहा व आठ चौपाई का गायन, वादन, भावार्थ सहित प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाता है। प्रत्येक मंडली को 25 मिनट का समय निर्धारित है। कार्यक्रम में प्रत्येक मंडली से श्रीरामचरितमानस के कुछ प्रसंग पर मंथन किया जाता है जिसमें जनमानस को भी श्री राम प्रभु के आदर्शो का अनुपम दर्शन के साथ रहस्यमयी बातो की जानकारी प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है।कार्यक्रम के आयोजक मंडल सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक श्री भीमसेन अग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा संख्या में मानस, महिला, बाल व बालिका मंडलियों ने अपना पंजीयन कराया है जिस वजह से कार्यक्रम 1 दिन और आगे तक संचालित होगा तथा श्रोतागण एक दिन ज्यादा कार्यक्रम का लाभ उठा पाएंगे। आज कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रीमती रजनी त्रिपाठी पूर्व विधायक, सर्व श्री भीमसेन अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल, बाबुलाल गोयल, रविन्द्र भारती, रितेश गुप्ता, शांति सिंह, पुष्पा सिंह, लक्ष्मी राजवाड़े, श्यामा पांडे, रुक्मणी सिंह, थलेश्वर साहू, जोखन साहू, मोहर साय, प्रवीण सिंह, रामु गोस्वामी, रामस्वरूप गुप्ता, रामकृष्ण ओझा, भूलन सिंह, मुरली मनोहर सोनी, हरिदास अग्रवाल, अनिल गर्ग, मोहित नेताम, भंवर लाल सिंह, प्रमोद तायल, रामनारायण यादव, वेद प्रकाश जैन,संतोष गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, कलवंत गोयल, बसंत कुशवाहा, जगदीश प्रसाद, प्राचार्य कैलाश यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समस्त आचार्य दीदी व बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन व निर्णायक भूमिका में माखनलाल जायसवाल, महेंद्र कुमार ठाकुर, संत कुमार साहू, मानसाय चौधरी, अलक सिंह, चंद्र भास्कर सुंदरलाल सिंह, राम नारायण प्रजापति, श्रीनारायण प्रसाद सिंह ने पुरे कार्यक्रम के दौरान अपना समय देकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
एक दिन और उठा पाएंगे लाभ श्रोता
मानस मंडलियों की संख्या अधिक होने से कार्यक्रम एक दिन और देर तक चलेगा, श्रोतागण एक दिन और कार्यक्रम का लाभ उठा पाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply