बुरी स्थिति से गुजर रहे तहसील और एसडीएम कार्यालय के बाबुओं को हटाना भी है जरूरी
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कोरिया ने एक आदेश जारी करते हुए कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं के लिपिको के प्रभार में फेरबदल किया है, बदले गए प्रभार के बाद कलेक्टोरेट की स्थिति में काफी हद तक बदलाव की संभावना दिख रही है। वहीं विभिन्न तहसील और एसडीएम कार्यालयों में अंगद के पैर की तरह जमे बाबुओं को एक बार फिर वरदान मिल गया है,उन्हें उनके स्थान पर सुरक्षित रखा गया है जिससे यह कहा जा सकता है कि इन कार्यालयों में आम जन लिपिकों के शोषण का शिकार होते रहेंगे। आमजन की भावनाओं का ख्याल रखते हुए तहसील और एसडीएम कार्यालयों में भी बदलाव की शख्त जरूरत है, कुछ समय पूर्व नायब तहसीलदार और तहसीलदारों को इधर से उधर किया गया था।
कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत घनश्याम मिश्रा स्टेनो ग्रेड 1 को स्टेनो शाखा के साथ गोधन न्याय योजना, एनजीटी एवं सीएसआर,बालेंदु शेखर मिश्रा सहायक ग्रेड 2 एवं किरण टोप्पो सहायक ग्रेड 3 को प्रभारी अधीक्षक शाखा,जीवन मसीह किंडो सहायक ग्रेड 2 एवं अजीत पैकरा सहायक ग्रेड 3 को वित्त शाखा, एमआर यादव सहायक ग्रेड 2 एवं श्रीमती अनिता सहायक ग्रेड 3 को राजस्व लेखा शाखा,श्रीमती ललिता पैकरा सहायक ग्रेड 2 को भू अर्जन एवं अल्प बचत शाखा, नारदमुनि पांडेय सहायक ग्रेड 2 को स्थापना शाखा,रविशंकर पांडेय सहायक ग्रेड 2 को स्थापना शाखा के साथ प्रपत्र शाखा,रामकुमार राजवाड़े सहायक ग्रेड 2 एवं सितेंद्र नारायण सिंह सहायक ग्रेड 3 को प्रतिलिपि शाखा,शिवगोपाल सारथी सहायक ग्रेड 2 को नाजिर शाखा,मोतीलाल वर्मा सहायक ग्रेड 2 को एसडब्लू के साथ लाइसेंस शाखा, श्रीमती स्वर्णिका तिग्गा सहायक ग्रेड 3 को एसडलू शाखा,वीरेंद्र तिवारी सहायक ग्रेड 2 एवं रामलाल राजवाड़े सहायक ग्रेड 3 को वरिष्ठ लिपिक शाखा,श्रीमती रीता भगत सहायक ग्रेड 3 एवं श्रीमती ललिता कुजूर सहायक ग्रेड 3 को आवक जावक शाखा, होलसाय सहायक ग्रेड 2 एवं शशि किरण सहायक ग्रेड 3 को कलेक्टर वाचक शाखा,योगेश कुमार शिन्दे एवं रश्मि गुप्ता स्टेनो टाइपिस्ट को अपर कलेक्टर वाचक शाखा, सुश्री निराशा श्रीवास सहायक ग्रेड 2 को जनगणना शाखा,ज्ञान प्रसाद सिंह सहायक ग्रेड 2 एवं ज्ञान भगत सहायक ग्रेड 3 को राजस्व अभिलेखागार शाखा, टेकचंद्र साहू सहायक ग्रेड 3 को स्टेनो 02 के साथ डीएमएफ शाखा,श्रीमती अनिता मिंज सहायक ग्रेड 2 को सूचना का अधिकार शाखा,फारुख मोहम्मद अंसारी सहायक ग्रेड 2 को खाद्य शाखा,श्रीमती सुनीता मिंज सहायक ग्रेड 2 एवं श्रीमती रूपमती सहायक ग्रेड 3 को शिकायत शाखा का प्रभार दिया गया है।
आखिर क्यों नहीं हुआ तहसील और एसडीएम कार्यालय में बदलाव
कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत भले ही कलेक्ट्रेट के विभिन्न शाखाओं के लिपिकों के प्रभाव में बदलाव किया गया है लेकिन तहसील और एसडीएम कार्यालयों में पिछले कई वर्षों से अंगद के पैर की तरह जमें बाबूओ को ना हटाया जाना भी चिंता का विषय है। बतलाया जाता है कि पटना तहसील और एसडीएम कार्यालयों की दुर्दशा के पीछे वर्षों से जमे इन बाबूओ का ही हाथ है यह बाबू अपने राजनैतिक पकड़ के कारण एक ही स्थान पर जमे बैठे हैं लेकिन उनके प्रभार में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, बताया जाता है कि सबसे बुरी स्थिति पटना, सोनहत व बैकुण्ठपुर तहसील कार्यालय व एसडीएम का है जहां पदस्थ कुछ बाबू अधिक समय से तहसील कार्यालय में पदस्थ है,तहसील कार्यालय में जिस प्रकार की अव्यवस्था और दलाली का खेल चल रहा है उसमें बाबूओ का ही हाथ होता है यह बाबू अपना पैर कुछ इस तरह से जमाए बैठे हैं कि वे अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसा कर कुछ भी कार्य कराने में सफलता हासिल कर लेते हैं। तहसील कार्यालय जहां की प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पक्षकारों का आना जाना होता है यहां लोग बहुत उम्मीद लेकर अपना काम कराने आते हैं लेकिन उन्हें महीनों घूमना पड़ता है। आमजन का कहना है कि सबसे पहले राजस्व विभाग में कलेक्टर महोदय को एसडीएम और तहसील कार्यालय में सर्जरी करने की जरूरत है।