अंबिकापुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)। स्वच्छता दीदियों द्वारा गोधन एंपोरियम में बनाए गए आरआरआर (रिड्यूस रियूज रिसाइकल) केंद्र का शुभारंभ नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान महापौर ने एक टैब दान किया और लोगों से अपील की गई की ऐसे सामग्री जो आपके उपयोग की नहीं है, इस केंद्र में दान करें जिसे किसी जरूरतमंद को उपलध कराया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार नगर में इस केंद्र को स्वच्छता दीदियों द्वारा खोला गया है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य नागरिकों से ऐसी सामग्री प्राप्त करना है, जो उनके उपयोग की नहीं है किंतु किसी अन्य जरूरतमंद के उपयोग में आ सकती है (जैसे पुरानी किताबें, कपड़ा, जूता चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, खिलौने आदि) इस दौरान महापौर ने केंद्र के शुभारभ के पश्चात एक टैब दान किया। साथ ही नागरिकों से अपील की गई की ऐसे सामग्री जो आपके उपयोग की नहीं है, इस केंद्र में दान करें जिसे किसी जरूरतमंद को उपलध कराया जाएगा। साथ ही आरआरआर (रिड्यूस रियूज रिसाइकल) की इस अनूठी पहल में सहभागी बने। स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और कचरे को सेग्रीगेट करने का काम 2015 में शुरू किया गया था। इसी के तहत 2019 में एक्सचेंज शॉप खोले गए। अब इसे आरआरआर सेंटर का नाम दिया गया है। इसके साथ ही शहर में 9 से 10 स्थानों पर यह सेंटर खोले जाएंगे। योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकी अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें। इस काम में किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। 15 मई को भारत सरकार ने देश भर में एक योजना शुरू की और इसके तहत देश भर में एक सेंटर खोलने की शुरुआत की है। इन सेंटरों को आरआरआर सेंटर का नाम दिया गया है। इसमें 3 आर का मतलब रिड्यूज, रियूज और रिसाइकल है। देश भर में रिड्यूज और रिसाइकल का काम पहले से ही चल रहा था, लेकिन अब इसमें तीसरा आर बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकी इस आर का मतलब रियूज है और इसके तहत देश भर में किसी एक की अनुपयोगी चीज किसी दूसरे के उपयोग का कारण बनेगी। शुभरंभ के प्रथम दिवस एक मिक्सर, एक टैबल, मोबाइल फोन, कपड़ा, जूते चप्पल, बच्चों का खिलौना, बर्तन प्राप्त हुआ है। इस केंद्र के संबंध में स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से वार्ड में प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा नागरिक दान करे और जरूरत मंद लोगों को पता चल सके कि वो इस सेंटर से आकर अपने उपयोग की वस्तु ले सकेंगे। इस अवसर पर वार्डों के स्व सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छता दीदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …