अंबिकापुर, 20 मई 2023 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में गायनो सर्जनों ने 3 फिट 7 इंच की गर्भवती महिला का एलएससीएस कर जच्चा-बच्चा दोनों को जान बचाया है। महिला की लंबाई कम होने के कारण चिकित्सकों के लिए ऑपरेट करना मुश्किल था। 19 मई को स्पाइनल एनेस्थीसिया के तहत एलएससीएस किया गया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे का वजन 2 किलो है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम राजकिशोरनगर निवासी 29 वर्षीय गीता यादव जिसकी लंबाई 3 फिट 7 इंच है। वह गर्भवती थी। परिजन उसे प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था। यहां चिकित्सकों का कहना है कि महिला की लंबाई कम होने के कारण नॉर्मल डिलिवरी संभव नहीं था। वहीं स्पाइनल एनेस्थीसिया देना भी बहुत जोखिम भरा था। इस स्थिति में 19 मई को चिकित्सकों की टीम द्वारा 19 मई को स्पाइनल एनेस्थीसिया के तहत एलएससीएस किया गया। एलएससीएस के माध्यम से मां और बच्चे की जान बचाई गई। बच्चे का वजन 2 किलो है। जो पूरी तरह दोनों स्वस्थ्य हैं। एलएससीएस टीम में एनेस्थीसिया एचओडी डॉ. मधुमिता मूर्ति, गायनो एचओडी सर्जन डॉ. अविनाशी कुजूर, डॉ. आयुषी गुप्ता, सर्जन डॉ. आरएस मरकाम शामिल थे।
चिकित्सकों ने बताया कि महिला की ऊंचाई कम होने के कारण एनेस्थीसिया देना रिस्की होता है। इससे जन्मजत किडनी विकार, हृदय का विकार हार्मोन परिवर्तन के कारण केस मुश्किल होता है। इस स्थिति में चिकित्सकों की टीम ने हाई रिक्स लेकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …