सूरजपुर@जीवन दीप समिति की बैठक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देवनगर में सम्पन्न

Share


सूरजपुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवनगर में जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर श्रीमती माया सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जैसे- अस्पताल में शेड निर्माण,दवाई की उपलधता,अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था,मैन रोड से अस्पताल पहुँच तक चेकर टाइल्स एवं अन्य विषय पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर डॉ.आर.एस.सिंह, जनपद उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, बी पी एम रामानुजनगर संदीप नामदेव, सरपंच देवनगर राम नाथ टोप्पो, अस्पताल प्रभारी महेंद्र राज यादव,चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रसून शर्मा, डॉ. मिथलेश विश्वकर्मा, श्रीमती मधुलिका चौबे, दीपक मुंगरी, संतोष अग्रहरी,सुभाष भास्कर, समीम अंजुम, रामेश्वरी सिंह, प्रभात साहू, रूपमणी कुशवाहा, प्रॉमिस टोप्पो, राज्जु सिंह, ममता चक्रधारी, सोनकुंवर, सोहरी खुशरो, बिकेश, कौशिल्या,मितानीन , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचगण की उपस्तिथि में सम्पन्न हुई।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply