कोरबा,19 मई 2023 (घटती-घटना)। जिले के दीपक क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले स्वच्छता दीदियों ने नगर पालिका दीपका का किया घेराव। उन्होंने अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि काम करने वालो को परेशान किया जा रहा है जबकि बिना काम के भी 04 लोगो को मानदेय दिया जा रहा है। बता दें कि दीपका नगर पालिका परिषद में उस समय हड़कंप मच गया जब स्वच्छता दीदियों ने कार्यालय का घेराव कर अध्यक्ष की मनमानी नही चलेगी का नारा लगाने लगे ढ्ढ नगर के कचरा को इकट्ठा कर उसका निष्पादन करने वाली महिलाओं की भीड़ को देखकर पालिका के अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। महिलाओं ने अध्यक्ष पर आरोप लगते हुए कहा कि हमे हमेशा अपमानित किया जा रहा है और अधिकारियों की बात न मानने पर हमारा निष्ठा एप को बंद कर दिया जाता है जिससे हमारी ऑनलाइन हाजिरी नही लग पाती। पालिका के कर्मचारियों को इसकी शिकायत करने पर काम से निकालने की धमकी दी जाती है। स्वच्छता दीदी पुष्पा बेलमा ने तो यहां तक कहा कि 34 आदमी है 04 आदमी का आज तक पता नहीं और पेमेंट सभी का बन रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा निष्ठा एप बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष बोलती हैं कि तुमको जहां मैं बोलूंगी वही जाना है बिना बोले नही जाना है। उन्होंने कहा हम 2ः00 बजे तक ड्यूटी करते हैं जिसके बाद समय पूर्ण होने पर स्वच्छता दीदियां कही भी आ जा सकती है जिन्हे बाध्य नहीं किया जा सकता।
