राज्य शासन द्वारा मोबाइल वितरण के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति और पोषण होगा ऑनलाइन दर्ज
अंबिकापुर,18 मई 2023 (घटती-घटना)। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की गरिमामय उपस्थिति में गुरुवार को विकासखंड बतौली में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी 280 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल का वितरण किया गया। जिले में संचालित समस्त 2466 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं के लिए राज्य शासन की ओर से एंड्रॉयड मोबाइल प्रदान किया जा रहा है। इस मोबाइल के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों एवं बच्चों के पोषण, उनके वजन एवं उनकी अनौपचारिक शिक्षा तथा महिलाओं के पोषण एवं वजन की जानकारी ऑनलाइन भरी जाएगी। जिससे विभागीय गतिविधियों का समयावधि में ही संचालन एवं रिपोर्टिंग और निरीक्षण सुनिश्चित हो सकेगा। इसी क्रम में आज खाद्य मंत्री भगत के द्वारा बतौली परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल प्रदान किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए राशि उपलध कराई जाएगी। शासन की ओर से राशि दी जाएगी जिससे अपना मोबाइल रिचार्ज करने का कोई भार कार्यकर्ता पर नहीं आएगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र में प्रतिदिन उपस्थित होने वाले बच्चों की उपस्थिति, उनको दिए जाने वाले पोषण आहार, उनके लिए जाने वाले वजन की जानकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रतिदिन भरनी होगी। इसके अलावा अन्य मासिक जानकारियां भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से भरेंगे।
इसके साथ ही खाद्य मंत्री भगत ने ग्राम बड़ादमाली बैगापारा में खिरखिरी रोड और विद्युत विस्तार का भी निरीक्षण किया। ग्राम कुम्हरता से ग्राम करमहा सड़क निरीक्षण, ग्राम करमहा से पीएमजीएसवाई सड़क नवानगर-कालीपुर(परसापाली-पोड़ीकला) का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।