कोरबा@भूस्खलन से 80 फीट नीचे फंसे कर्मचारी को सीआईएसएफ संग एनडीआरएफ टीम ने निकाला सुरक्षित

Share

कोरबा, 18 मई 2023 (घटती-घटना)। कोल इंडिया के सबसे बड़े कॉल उत्खनन कंपनी एसईसीएल के गेवरा परियोजना में सीआईएसएफ के इकाई स्तर की गेवरा टीम द्वारा मेगा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया द्य इस दौरान सीआईएसएफ, एसडीआरएफ सहित एनडीआरएफ, एनसीसी स्काउट गाइड की टीम ने मेगा मॉकड्रिल में भाग लिया। जिसके अंतर्गत इन टीमों द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अपातकालीन परिस्थिति जैसे आग, तोड़ फोड़ ,भूस्खलन की स्थिति निर्मित होने पर किस प्रकार से उस पर काबू पाया जाता है मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई द्य इस मल्टीएजेंसी मॉक ड्रिल जो की सीआईएसएफ द्वारा आयोजित किया गया को चार अधिकारी और 117 सीआईएसएफ के जवानों ने भाग लेकर पूरा किया।जिसमे 15 सदस्य एसडीआरएफ, 06 सदस्य एसईसीएल फायर सर्विसेज के,04 सदस्य एसईसीएल सेफ्टी डिपार्टमेंट के,03 सदस्य एसईसीएल सिक्योरिटी के,12 जवान पुलिस के,05 सदस्य एनसीएच हस्पताल गेवरा,20 सदस्य स्काउट गाइड के,02 सदस्य नेहरू युवा संगठन के,07 सदस्य चरोमेती फाउंडेशन दीपका (एनजीओ)के इस आपदा मॉक ड्रिल में भाग लिया।इस दौरान गेवरा परियोजना महाप्रबंधक श्री एस पी भाटी,श्री तुलसीदास पीतामणि ,एरिया सेफ्टी अधिकारी श्री एससी त्रिपाठी,श्री अरुण जय कुमार,सिक्योरिटी ऑफिसर मेजर कृपाल सिंह,श्रीमती भूपेंद्र कुमारी बंजारे तहसीलदार दीपका,प्रसंत महतो (चरोमती फाउंडेशन), श्रीमती आशालता कौशिक (स्काउट गाइड),सीआईएसएफ कमांडेंट श्री भास्कर कुमार, डेप्युटी कमांडेंट मलकीत सिंह,असिटेंट कमांडेंट पी अक्षय शिवाजी, असिटेंट कमांडेंट जसपाल सिंह,इंस्पेक्टर प्रशांत सहित अन्य सीआईएसएफ के अधिकारी, जवान, एसईसीएल के कर्मचारी के मौजूदगी में यह कार्यक्रम को पूरा किया गया द्य इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने अस्सी फीट नीचे भूस्खलन में फंसे व्यक्ति को बचाने का भी मॉक ड्रिल किया जिसमे एनडीआरएफ के दो सदस्यों ने जान को जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे किस तरह से आपदा में फसें लोगों को कठिनाइयों से बचाया जाता है इसके बारे में साक्षात ड्रिल के द्वारा बताया। कार्यक्रम के अंत में गेवरा परियोजना महाप्रबंधक एसपी भाटी ने कहा के सीआईएसएफ द्वारा किया गया मेगा मॉक ड्रिल अत्यंत सरहणीय रहा एवं इस किए गए ड्रिल के माध्यम से अप्तकालीन आपदा आने पर सीआईएसएफ की टीम किस तरह से आपातकालीन परिस्थितियों पर काबू पाएगा उसकी भी जानकारी प्रबंधन को प्राप्त हुई जिससे आने वाले समय में इसका लाभ प्रबंधन को मिलेगा इसके लिए उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद किया। डेप्युटी कमांडेंट श्री जसपाल सिंह ने इस मॉकड्रिल में भाग लेने वाले सभी विभागों के टीम को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी एव वहां मौजूद दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया साथ ही एनडीआरएफ के अधिकारी श्री एस एस सुमन सहित टीम के 28 सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भागीदारी निभाई । मेगा मॉक ड्रिल का संचालन डेप्युटी कमांडेंट पी अक्षय शिवाजी के देखरेख में पूरा किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply