- क्या विधायक प्रतिनिधि को जेल भेजने व आपसी लड़ाई को भुनाने नपा उपाध्यक्ष ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी कर्मचारियों का लिया सहारा?
- मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि शासकीय दीवार तोड़ने पर गए जेल पर वही शासकीय दीवारों पर प्रचार करने वाले कब जाएंगे जेल?
–रवि सिंह –
एमसीबी,18 मई 2023 (घटती-घटना)। नवीन एमसीबी जिला मनेंद्रगढ़ से एक मामला सामने आया है जिसमे मनेंद्रगढ़ विधायक के प्रतिनिधि एवं उनके खास सिपहसालार सहित उसके भाई को जेल जाना पड़ा है और इसके पीछे की मुख्य वजह सूत्रों के अनुसार नगरपालिका उपाध्यक्ष साथ ही मनेंद्रगढ़ विधायक के ही खास व्यक्ति से विधायक प्रतिनिधि की आपसी रंजिश है और यही मुख्य वजह बनी जेल जाने की। पूरे मामले में नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और कुछ कर्मचारियों का सहारा विधायक प्रतिनिधि पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लिए गया है यह भी बातें सामने आ रही हैं और लेकिन वास्तविक बात क्या है यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
वैसे पूरे मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है की विधायक प्रतिनिधि सहित उसके भाई ने नगरपालिका मनेंद्रगढ़ की दीवाल को गिराया है और जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा है इसी आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है। बता दें की मामला 4 मई को पंजीबद्ध किया गया है और गिरफ्तारी 17 मई को हुई है। विधायक प्रतिनिधि सहित उसके भाई पर भादवि की धारा 427,34,3 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।
विधायक प्रतिनिधि एवम नपा उपाध्यक्ष के बीच ऐसी रंजिश की एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने किसी हद तक जाने दोनो तैयार
बताया जा रहा है की विधायक प्रतिनिधि एवम नगर पालिका उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के बीच की आपसी रंजिश काफी दिनों से चली आ रही है, एक तरफ जहां विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका उपाध्यक्ष के गिट्टी क्रेशर के पीछे हांथ धोकर पड़े हुए हैं और उसे अवैध बताकर उसे हटाने की मांग कर रहे हैं वहीं इसी से क्षुब्द होकर नगर पालिका उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि के पीछे हांथ धोकर पड़े हुए हैं और विधायक प्रतिनिधि को वह नुकसान पहुंचाने कोई मौका गवाना नहीं चाहते हैं। इसलिए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की तरफ से विधायक प्रतिनिधि के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा गया है।
छाती पिटकर नगर पालिका उपाध्यक्ष बता रहें हैं की विधायक प्रतिनिधि को जेल भेजने की पीछे उन्हीं का हांथ
सूत्रों की माने तो एवम शहर की चर्चाओं के अनुसार यह बात सामने आ रही है की खुद नगर पालिका उपाध्यक्ष छाती पीटकर शहर में यह ऐलान कर रहें हैं की विधायक प्रतिनिधि को जेल उन्ही ने भेजा है। उनका यह भी कहना है जो सूत्रों अनुसार जानकारी मिली है की विधायक प्रतिनिधि उनके क्रेशर के पीछे पड़ा था इसलिए उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ा है और जेल जाना पड़ा है।
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ के गिट्टी केशर को लेकर होती रही है शिकायत
बताया जा रहा है की नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के उपाध्यक्ष का गिट्टी क्रेशर जो जिला मुख्यालय के साथ ही जिला संयुक्त कार्यालय के बिल्कुल समीप है को लेकर कई बार विधायक प्रतिनिधि ने शिकायत की है जिसमे यह आरोप लगाया गया है की अवैध भंडारण ,उत्खनन साथ ही लास्टिंग क्रेशर में हो रही है साथ ही प्रदूषण भी क्रेशर से हो रहा है। विधायक प्रतिनिधि गौरव गुप्ता की शिकायत पर जांच टीम भी गठित हुई और आकर उसने जांच भी किया लेकिन जांच में कुछ की कार्यवाही नहीं हुई जबकि लोगों को भी विश्वास था की अवैध रूप से संचालित गिट्टी क्रेशर पर कार्यवाही होगी और उसे बंद किया जायेगा।
विधायक प्रतिनिधि व नपा उपाध्यक्ष मनेंद्रगढ़ विधायक के लिए बने सर दर्द
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के खास है गौरव गुप्ता जिस वजह से उन्हें विधायक प्रतिनिधि भी बनाया गया था और वही मनेंद्रगढ़ नापा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी भी काफी खास है, विधायक के इन दोनों खास आदमी आपस में ही भिड़ चुके हैं एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे, वही विधायक अपने प्रतिनिधि का सपोर्ट करेंगे या फिर अपने नापा उपाध्यक्ष का वह भी इस मामले में फंस चुके हैं पर सवाल यह भी है कि विधायक हैं चाहते तो इन दोनों के बीच की मतभेद को खत्म कर दुश्मनी भी खत्म करा सकते थे पर ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है विधायक खुद ही नहीं चाह रहे कि यह मामला खत्म हो यही वजह है कि मामला बढ़ता नजर आ रहा है और यह खत्म होने का नाम नहीं लेगा, सूत्रों का कहना है कि विधायक जहां नापा उपाध्यक्ष के क्रेशर को बचाने के लिए उनके साथ घूम रहे हैं पर वही अपने विधायक प्रतिनिधि को जेल जाने के लिए छोड़ दिया है।
संपत्ति तोड़ने के आरोप में विधायक प्रतिनिधि जेल चले गए,शासकीय संपत्ति पर प्रचार करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध क्यों नहीं?
नगर पालिका क्षेत्र मे निर्मित शासकीय दीवाल को तोड़ने के आरोप में विधायक प्रतिनिधि पर अपराध पंजीबद्ध हो गया और वह जेल भी चलेगा और वही नेशनल हाईवे सहित कई शासकीय भवनों के दीवार पर प्रचार किसी पार्टी का हो रहा है उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, नेशनल हाईवे के पुल पर खूब प्रचार प्रसार किया गया था उस मामले में भी खूब हो हल्ला हुआ, भाजपा ने आवेदन भी दिया पर अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ, वहां पर मौजूद एक नेताजी सौजन्य तौर पर गाली गलौज भी की है फिर भी अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ अब ऐसे में सवाल यह उठता है क्या मुंह देखा देखी कार्यवाही मनेंद्रगढ़ में होती है?