सूरजपुर,18 मई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर के भैयाथान रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे श्री रामचरितमानस गायन वादन महासम्मेलन के दूसरे दिन सुदूर ग्रामो से पधारी 29 मंडलियों ने समिति द्वारा दिए गए दोहा का गायन वादन पर अपनी कला का उाम प्रदर्शन किया तथा दोहा चौपाई का भावार्थ भी बताकर भजन गाकर अंक बटोरे। सभी विधाओं के लिए अलग-अलग अंक दिए जाने का प्रावधान है, जैसे वंदना, वेशभूषा, चौपाई पाठन, भावार्थ, भजन, प्रश्नकाल, सभी हेतु अलग-अलग अंक निर्धारित हैं सभी मंडलिया प्रभु श्रीराम के चरित्र का सुंदर वर्णन कर कार्यक्रम में सहभगिता बनाए हुए है। आज कार्यक्रम में भीमसेन अग्रवाल, रामस्वरूप गुप्ता, रामकृष्ण ओझा, भूलन सिंह, मुरली मनोहर सोनी, भंवर लाल सिंह, सुभाष गर्ग अंबिकापुर, वेद प्रकाश जैन, कलवंत गोयल, बसंत कुशवाहा, जगदीश प्रसाद, आचार्य कैलाश यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य दीदी व बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन व निर्णायक भूमिका में माखनलाल जायसवाल, महेंद्र कुमार ठाकुर, संत कुमार साहू, मानसाय चौधरी, अलक सिंह, चंद्र भास्कर सुंदरलाल सिंह, राम नारायण प्रजापति, श्रीनारायण प्रसाद सिंह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बालक बालिका मंडलीयो ने मन मोह लिया
कार्यक्रम में बालक बालिका व महिला मंडली मैं भी सहभागिता की है बच्चों द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति शानदार वंदना भजन गयान चौपाई पाठन भावार्थ और प्रश्नोारी के उार में अपना उाम प्रदर्शन दिया जिसे सुनकर श्रोता गण का हृदय गदगद हुआ।
संस्कारों का बीजारोपण कर रहा शहर का विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर श्रीरामचरितमानस कार्यक्रम में सम्मिलित हुई बालक बालिका मंडलियों में कुछ पूर्व छात्र सरस्वती शिशु मंदिर सूरजपुर के भी हैं, जिन्हें देखकर के लगता है वास्तव में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संस्कारों का बीजारोपण बच्चों में किया है, जो आज के परिवेश में अत्यंत आवश्यक भी है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …