कोरबा@जिले के न्यू कोरबा हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीज के इलाज में लापरवाही

Share

  • राजा मुखर्जी-
    कोरबा,17 मई 2023 (घटती-घटना)।शिकायतकर्ता गिरधारी लाल नामदेव ने बताया कि 11 अप्रैल को कुसमुंडा खदान परिसर में कोल माफियाओं द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी और आरोपी उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे जिसके बाद पीडि़त के परिजनों द्वारा न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिसका इलाज कई दिनों तक चला इसी बीच एनकेएच के डॉक्टरों द्वारा पीडि़त को जबरन डिस्चार्ज कर दिया गया और पीडि़त के परिजनों द्वारा मना करने पर भी उसका पूरा इलाज नहीं किया गया बल्कि अभद्र व्यवहार करते हुए यहां कोई धर्मशाला नहीं खुला है और हॉस्पिटल से छुट्टी करा दी गई घर जाने के बाद कुछ दिन आराम करने के बाद पीडि़त के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द होने पर बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें पता चला कि पैर के पास एड़ी की हड्डी टूटी हुई है जिसमें जानबूझकर एनकेएच द्वारा लापरवाही पूर्वक जानबूझकर छुपाया गया जिसका इलाज पीडि़त द्वारा अन्य हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है मामले में पीडि़त ने एमकेएच हॉस्पिटल के ऊपर जान से खिलवाड़ करने के आरोप लगाते हुए एनकेएच के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है ।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply