रायपुर@भीषण गर्मी से लोग बेहाल

Share


कई जिलों में 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
रायपुर,17 मई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में लगातार गर्मी में वृद्धि हो रही है। प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है। धुप और उमस ने लोगो को परे शान कर दिया है। वहीं रात का पारा 25 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है। मंगलवार को पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। प्रदेश में आ रही शुष्क हवा के कारण मौसम गर्म हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी और गर्मी बढ़ेगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस में लगातार वृद्धि होती जा रही है।
जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्म जिला जांजगीर जिला है। जहां का तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस है। वहीं राजनांदगांव का तापमान 42.9 डिग्री, मुंगेली का 44.8, दुर्ग का 43.6, रायगढ़ का 43.8 डिग्री सेल्सियस है. इधर रायपुर का तापमान 42.8, बिलासपुर का 42.2, जगदलपुर का 38 डिग्री, दंतेवाड़ा 41.9, बस्तर 41℃, बिजापुर 42℃, कांकेर 41.3℃, जशपुर 40.4, कोरिया 43.3, बलौदाबाजार 43.6℃ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
16 जून तक छत्तीसगढ़ढ़ में मानसून की एंट्री
मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ में 16 जून को मानसून की एंट्री हो जाएगी।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply