अम्बिकापुर,17 मई 2023(घटती-घटना)। सरगुजा औषधि विक्रेता संघ के तत्वाधान में सरगुजा केमिस्ट प्रीमियर लीग सीपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ९ मई को किया गया है। सरगुजा केमिस्ट प्रीमियर लीग सीपीएल २० मई तक चलेगी। यह एक केमिस्ट परिवार का आयोजन है जिसमें सिर्फ केमिस्ट परिवार के सदस्य ही हिस्सा लिए हुए हैं।
इस सरगुजा केमिस्ट प्रीमियर लीग में केमिस्ट परिवार की ६ टीमों ने हिस्सा लिया है टीम के नाम इस प्रकार है। स्टार केमिस्ट,केमिस्ट किंग,सरगुजा फार्मा हीरोज,संजीवनी वारियर्स, डी0 आर0 एक्स0-११ एवं एस0 बी0एम0 लायन्स।
इस आयेाजन को कराने में मुख्य भूमिका सरगुजा औषधि विके्रता संघ के अध्यक्ष नवीन गोयल, सचिव अजय पाठक,भीम सिंह एवं सुशील राय की है। केमिस्ट प्रीमियर लीग (क्रिकेट मैच) को कराने का मुख्य उद्ेश्य सभी केमिस्ट साथियों में आपसी सामंजस्य,तालमेल बढ़ाने और व्यवसाय के कारण खेल व अन्य शारीरिक गतिविधियों से दूर रहने की कमी को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इस आयोजन के कारण ही केमिस्ट भाई आपस में मिल पा रहे हैं और इस टूर्नामेंट का आनन्द उठा रहे हैं। अच्छे सौहार्द पूर्वक महौल में हमारा यह आयोजन हमारे उद्ेश्य को फ लीभूत करता हुआ।अभी तक ६ टीमों ने आपस में १३ मैच खेल चूके हैं वहीं अंक तालिका की बात की जाय तो सबसे अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर चल रही डी0आर0एक्स-११ (उदयपुर-लखनपुर की क्षेत्रिय टीम) दूसरे स्थान पर हैं संजीवनी वारियर्स,तीसरे में सरगुजा फ ार्मा हीरोज, चौथे में केमिस्ट किंग, पाचवें में स्टार केमिस्ट और छठवे नम्बर पर है एस0बी0एम0लायन्स (सीतापुर-बतौली क्षेत्रिय टीम)है।
१६ मई २०२३ को पहला मैच सरगुजा फ ार्मा हीरोज एवं स्टार केमिस्ट के बीच शाम ६ बजे से खेला गया जिसमें सरगुजा फ र्मा हीरोज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए११९ रन बनाकर १२० रनों का लक्ष्य स्टार केमिस्ट को दिया। और सरगुजा फ ार्मा हीरोज ने यह मैच ८ रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरीश रहे।
वहीं १६ मई २०२३ को दूसरा मुकाबला डी0आर0एक्स-११ एवं एस0बी0एम0लायंस के बीच खेला गया। जिसमें एस0बी0एम0लायंस ने टास जीत कर पहले फ ील्डींग करने का निर्णय लिया। डी0आर0एक्स-११ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १४६ रन बनाये और १४७ रनों का लक्ष्य दिया। एस0बी0एम लायंस लक्ष्य का पिछा करते हुए ८ विकेट खोकर सिर्फ ३६ रन ही बना पाई और डी0आर0एक्स0-११ ने ११० रनों की बड़ी जीत हासिल की।इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू यादव रहे।
केमिस्ट प्रीमियर लीग में आज के मैच में हमारे वरिष्ट एवं युवा केमिस्ट साथी उपस्थित थे जिनके नाम इस प्रकार है- अविशान चन्द्र गुप्ता, किशन अग्रवाल,संजीव गोयल,संजय गोयल, शैलेन्द्र गुप्ता, सुद्धांशु गुप्ता, परमानन्द तिवारी, विश्वजीत भरद्वाज, प्रवीण गर्ग,सन्तोष सिंह,राधेश्याम अग्रवाल, प्रकाश श्रीवास्तव, अमित अग्रवाल, भीम सिंह,श्री सुशील राय, प्रवीण गुप्ता,डाक्टर अजय गुप्ता,सुशील मिश्रा,अनुराग त्रिपाठी,संजय गर्ग, देवेश गुप्ता,विकास,तिवारी,अनुराग पाण्डेय विवेक दुबे,महेन्द्र सिंह टुटेजा और शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं गांधी स्टेडियम में १७ मई २०२३ को रात ८ बजे एक ही मैच खेला जायेगा जिसमें केमिस्ट किंग व सरगुजा फ ार्मा हीरोज के बीच मुकाबला होगा।
Check Also
दुर्ग,@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया प्रधान आरक्षक
Share @ बी फार्मा के छात्र से ले रहा था रूपयेदुर्ग,23 नवम्बर 2024 (ए)। जिले …