लखनपुर@महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में 355 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण

Share


लखनपुर,16 मई 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन वृद्धि की सौगात के बाद एक और नई सौगात दी है अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हाथों में स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाओं की जानकारी भेजने कार्यालयों में कार्यकर्ताओं को आसानी होगी। इसी कड़ी में 16 मई दिन मंगलवार को लखनपुर महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सिंह पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस लॉक अध्यक्ष राम सुजान द्विवेदी मौजूद रहे।सुपरवाइजरो के उपस्थिति में जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के हाथो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है। स्मार्टफोन मिलने उपरांत कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाओं की जानकारी भेजने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, वजन त्यौहार ,बच्चों का वजन जैसे आवश्यक जानकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के रजिस्टर में प्रतिदिन दर्ज किया जाता है इन जानकारियों को सप्ताह के अंत में कार्यालय में भेजा जाता है। मैनुअल रिकॉर्ड को भेजने के लिए समय के साथ आवागमन का भी खर्च लगता है साथ ही कार्य भी प्रभावित होता है। इस समस्या को देखते हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार से स्मार्टफोन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मांगो उपरांत छाीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। स्मार्टफोन वितरण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित योजनाओं के क्रियाव्यन में काफी आसानी होगी साथ ही उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।स्मार्टफोन वितरण के दौरान सहायक ग्रेड 1रामनारायन रजवाड़े, रामकुमार, सुपरवाइजर आसो तिर्की, मीना रजवाड़े, रीना ठाकुर, पार्वती सिंह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रभा दास, फिरोजा खातून ,सुशीला गुप्ता, पावित्री चौधरी, तबस्सुम, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply