अम्बिकापुर,16 मई 2023 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम की कई समस्याएं सामने आ रही हैं जिससे आमजन को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम के अंदर की बाउंड्री नीचे होने के कारण मैदान में खेल रहे बच्चों द्वारा फुटबॉल तेज गति से मारा जाता है जो की बाउंड्री के दूसरी ओर जाती है जहां आमजन को गंभीर चोट लगने की संभावना बनी रहती है। यह समस्या अमूमन शाम के समय देखा जा सकता है जहां बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी टहलने आते हैं जिन्हें खतरा रहता है। दूसरी ओर स्टेडियम के अंदर नालियों के ऊपर की लोहे की जाली पूरी तरह से टूट चुकी है अंधेरा होते ही उसमे छोटे जानवरो के गिरने व पैर फसने की संभावना बनी रहती है। वहीं दूसरी ओर शहर के बड़े मैदान पी.जी कॉलेज में शाम को आमजन घूमने, टहलने आते हैं शाम ढलते ही जहां अंधेरा होता है वहीं लाइट की व्यवस्था न होने से असामाजिक तत्वों का आवागमन बढ़ जाता है। आये दिन अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं साथ ही अन्य प्रकार के असामाजिक कृत्य करते हैं। वहां लाइट न होने से दिन पर दिन ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर के इन मुख्य स्थानों की समस्याओं को लेकर गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया और स्टेडियम के अंदर की बाउंड्री को ऊंचा करवाने एवं नाली के ऊपर टूटे हुए जाली की मरम्मत करवाने की मांग की गई। वहीं पी.जी कॉलेज मैदान में लाइट की व्यवस्था करवाने की संघ द्वारा ज्ञापन के ज़रिए मांग की गई। इस दौरान संघ के प्रतीक गुप्ता, पुष्पम पटेल, कोलेश्वर सिंह, रवि गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, अमन सिंह, हर्ष सोनी, सत्यप्रकाश दास, संजय बड़ा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …