अम्बिकापुर@तेज धूप ने लोगों को किया बेहाल,तापमान 41 डिग्री

Share


अम्बिकापुर,16 मई 2023 (घटती-घटना)।जेठ का महीना अब तपना शुरू हो गया है। अपै्रल महीने में लगातार तापमान के उतार चढ़ाव के बीच मई महीने के प्रथमा सप्ताह में भी बादलों की आवाज जाही रही। वहीं चक्रवाती तूफान मोचा के कारण तापतान में नमी थी। पर मोचा तूफान की सक्रियता कमजोर होते ही तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानी के अनुसार मंगलवार का तापमान 41.6 डिग्री रहा। इधर तेज धूप व गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। धूप तल्ख होती जा रही है। वहीं गर्म हवा भी लोगों को झुलसाने लगे हैं। सुबह आठ बजे तक तो थोड़ी राहत थी लेकिन इसके बाद सूर्यदेव की तीखी किरणों का सामना करना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। सुबह 10 बजते-बजते गर्म हवा भी शुरू हो जा रही है। ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। मौसम के रूख को देखते हुए लोग घरों में दुबके रहे। वहीं धूप की तल्खी व गर्म हवा के प्रकोप से न सिर्फ लोग, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। घरों के अंदर भी कुलर पंखें भी बेअसर साबित हो रहे हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply