बैकुण्ठपुर@डिप्टी कलेक्टर विनय जनपद सीईओ थे तो भी मनमानी के आरोप से घिरे थे,कई विभाग का प्रभार के बाद भी मनमानी जारी,शिकायत जिले से हटाने की

Share

डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप की कार्यप्रणाली से जनता नाखुश…हटाने की हो रही मांग,नहीं हटाए गए तो आत्मदाह की दी गई चेतावनी

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर,15 मई 2023 (घटती-घटना)।
कोरिया जिले के डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार कश्यप इस समय अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में, पहले जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ थे जहां उनसे पंचायत प्रतिनिधि से लेकर जनप्रतिनिधि तक नाराज चल रहे थे, शिकायत पर शिकायत हो रही थी और किसी के संरक्षण पर वह लंबे समय तक टिके थे, अंततः शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया पर हटाने के पूर्व एक बहुत बड़ा आंदोलन हुआ था जिसमें भाजपा,कांग्रेस व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता शामिल हुए थे और एक सुर में डिप्टी कलेक्टर की खामियों को बताया था, लंबे इंतजार के बाद जनपद से तो हटा दिए गए पर इसके बाद उन्हें अभी कई महत्वपूर्ण विभाग का प्रभार दिए गए हैं जो जनता से सीधे जुड़े हुए विभाग हैं पर यहां पर भी उनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है एक बार फिर इनके खिलाफ बड़ी शिकायत हुई है इस बार शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है और ना हटाए जाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विनय कुमार कश्यप डिप्टी कलेक्टर है और जनपद सीईओ से हटाए जाने के बाद इन्हें कलेक्ट्रेट में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसमें भू-अभिलेख, स्थापना कलेक्टर, वित्त स्थापना कलेक्टर, प्रपत्र, वरिष्ठ लिपिक, अल्प बचत, भू-अभिलेख पूर्ण प्रभार, अपार वाचक, गन लाइसेंस जैसे कई महत्वपूर्ण प्रभार इनके जिम्मे है इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बावजूद डिप्टी कलेक्टर साहब अपनी जिम्मेदारी पूर्ण ईमानदारी से निभा पाने में असमर्थ दिख रहे हैं जबकि यह सारे विभाग जनता से सीधे सरोकार रखते हैं और जनता का काम इन विभागों से सुचारू रूप से होने के बजाय विघ्न बाधा आ रहे हैं, उसका सिर्फ एक ही वजह है डिप्टी कलेक्टर साहब का सही तरीके से कामना करना जिस वजह से लोग लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री घोषणा विधायक निधि जैसे कई काम जनता से जुड़े होते हैं जो इस समय बाधित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत चिरगुड़ा थाना पटना जिला कोरिया निवासी अरविंद सिंह ने कोरिया कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डिप्टी कलेक्टर के ऊपर आरोप लगाते हुए, उनके कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़ा किए हैं उन्होंने कहा कि इनके कार्यों से आमजन सहित जनप्रतिनिधि व कर्मचारीयों की परेशानियां कम होने की बजाय बढ़ गई है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि आमजनता को विभागीय कामों के लिए डिप्टी कलेक्टर के चक्कर काटना पड़ रहा है जिससे लोगों को धन के साथ समय की बर्बादी हो रही है जिससे लोग परेशान हैं जिनके लापरवाही पूर्ण तरीके से कार्य करने से जनता सहित जनप्रतिनिधियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से डिप्टी कलेक्टर के ऊपर आक्रोश है अरविंद सिंह ने बताया कि जब विनय कुमार कश्यप बैकुंठपुर जनपद में का भी उल्लेख अपने शिकायत पत्र पर करते हुए कहा है कि इनकी मनमानी से परेशान होकर इन्हें जनपद पंचायत से हटाने हेतू सरपंच संघ सहित जनपद सदस्यों ने कलेक्टर कोरिया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं आयुक्त सरगुजा संभाग को शिकायत पत्र सौपकर कर जनपद पंचायत बैकुंठपुर से हटाने गुहार लगाई थी शिकायत के आधार पर इन्हें जनपद पंचायत से अलग कर कोरिया जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत कर दिया गया लेकिन इनके द्वारा जो कार्य जनपद पंचायत में था वहीं कार्यप्रणाली डिप्टी कलेक्टर पद पर कार्यरत होने के बाद भी है जिससे जनता सहित जनप्रतिनिधि मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर रहे उस समय की परेशानी कम नहीं हो रही है। समय भी इनके कारनामे सुर्खियों में थे उन बातों स्थानान्तरण करने लगाई गुहार-जनता को रही परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी अरविंद सिंह ने कोरिया कलेक्टर को पत्र लिखकर 7 दिनों के अंदर कोरिया जिले से अन्यत्र स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर सात दिवस के अंदर स्थांनातरण नहीं होने पर आत्मदाह करने की बात ज्ञापन में कही गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply