बैकुण्ठपुर/एमसीबी@कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही अविभाजित कोरिया जिले के दो विधायक दिख रहें हैं अति उत्साह में

Share

छत्तीसगढ़ में भी इसी साल होने हैं चुनाव,वहीं दोनों विधायकों की स्थिति चुनाव जीतने वाली नहीं नजर आ रही है
बैकुंठपुर विधायक व मनेंद्रगढ़ विधायक की आगामी चुनावों को लेकर स्थित है बहुत ही कमजोर
क्या कर्नाटक में चुनाव जीतने मात्र से पार्टी के वह भी छत्तीसगढ़ में अपने विधानसभा में जीत जायेंगे चुनाव?

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर/एमसीबी,15 मई 2023 (घटती-घटना)।
अविभाजित कोरिया जिले के दो विधायक जिनमे बैकुंठपुर विधायक साथ ही मनेंद्रगढ़ विधायक जबसे कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम समाने आया है अति उत्साह में नजर आ रहें हैं और जश्न मना रहें हैं जबकि इसी वर्ष प्रदेश में भी चुनाव है और उनकी जमीनी पकड़ बिल्कुल कमजोर हो चुकी है और उन्हे फिलहाल जिताऊ नहीं माना जा रहा है।
बता दें की जबसे कर्नाटक चुनाव के परिणाम समाने आए हैं और वहां कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है दोनो विधायक अत्यंत उत्साहित होकर जश्न मना रहे हैं। दोनो विधायक कर्नाटक की जीत से यह मानकर चल रहें हैं की उनकी भी जीत सुनिश्चित है और यही वजह है की वह फूले नहीं समा रहे हैं ऐसा माना जा रहा है जबकि कर्नाटक में भाजपा की सरकार थी और सरकार के खिलाफ लोगों ने मतदान किया और नई सरकार को मौका दिया वहीं छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और सरकार में रहते हुए दोनो विधायक का रिपोर्ट कार्ड बिल्कुल जितने योग्य नहीं है ऐसे में उनकी खुशी समझ से परे नजर आ रही है।
बैकुण्ठपुर विधायक जगह-जगह कर्नाटक जीत का मना रही हैं जश्न
बैकुंठपुर विधायक की बात की जाए तो वह जगह जगह कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के जीत का जश्न मना रही हैं। विधायक अपने समर्थकों के साथ जश्न में जहां मशगूल हैं वहीं उनकी स्थित विधानसभा में जितने की नहीं है। क्षेत्र सहित जन संपर्क में लगातार पीछे रहते हुए उन्होंने आमजनों से काफी दूरी बना ली है और जिसका चुनाव तक दूर होना संभव नजर नहीं आ रहा है। बैकुंठपुर विधानसभा में वर्तमान विधायक अपने ही समर्थकों से भी लगातार दूर हुईं हैं और यह भी एक वजह है की उनकी स्थिति चुनाव जीतने लायक नहीं है। अब कर्नाटक चुनाव परिणाम से और उसका जश्न मनाने से उन्हे क्या लाभ मिलने वाला है यह तो पता नही लेकिन क्षेत्र की जनता जिले का विभाजन भी भूलने को तैयार नहीं है और जिसका असर भी चुनाव में देखने को मिलने वाला है।
मनेंद्रगढ़ विधायक भी नहीं हैं जितने लायक स्थिति में,फिर भी कर्नाटक की जीत से अपनी जीत तलाशने में जुटे हैं विधायक
मनेंद्रगढ़ विधायक की भी स्थिति चुनाव जीतने लायक नहीं है। एक तरफ पार्टी के ही वरिष्ठ जनों की नाराजगी उनकी उपेक्षा साथ ही पूरे कार्यकाल में अपनी ही धुन में लगे रहने के कारण एवम जिला गठन में चिरमिरी व खड़गवां को उचित हक नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति भी खास अच्छी नहीं है लेकिन वह भी कर्नाटक की ही तरह के परिणाम की अपेक्षा में जश्न में जुटे हुए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply