एमसीबी@मनरेगा हाजिरी के हेरा-फेरी मामले से पत्रकार को दूर रहने की सहायक सचिव ने दी धमकी

Share

रवि सिंह –
एमसीबी 15 मई 2023 (घटती-घटना)।
ग्राम पंचायत बिछिया टोला में मनरेगा हाजिरी में हेरा फेरी की बात सामने आई थी जिस पर पत्रकार ने इसकी सत्यता जानने का प्रयास किया साथ ही हेराफेरी का मामला प्रकाश में आए और कार्यवाही हो इसके लिए उसने खबर भी बनाई इसी बीच सहायक सचिव ने पत्रकार को फोन कर इस मामले से दूर रहने की धमकी भी दे डाली, अब ऐसे मत सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इतनी हिम्मत इस सहायक सचिव को कहां से मिलेगी? एक तो हाजिरी में हेराफेरी और ऊपर से धमकी भी।
विगत दिनों सूत्रों से मिली जानकारी ग्राम पंचायत बिछिया टोला का पूरा मामला यहां पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश साहू एवं सहायक सचिव अरविंद साहू के मिलीभगत से मनरेगा कार्य में फर्जी मास्टर रोल निकाल कर पैसे का गबन किया जा रहा है। अरविंद साहू एवं ओमप्रकाश साहू द्वारा अपने परिवार के सदस्यों का नाम मास्टर रोल में डालकर पैसे का गबन किया जा रहा है तीन महीने से पीडि़त बिस्तर में पड़े व्यक्ति का मास्टर रोल में नाम डालकर निकाला जा रहा है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्षत जांच कर अरविंद साहू पर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही करने की माँगा किया गया हैं। इस विषय पर मनेन्द्रगढ़ के एक कथित पत्रकार ने दिनांक 12/05/2023 सहायक सचिव अरविंद साहू से बात की साहू जी का कहना है तकनीकी समस्या के कारण मास्टर रोल आ गया ज्यादा होगा सब वापस कर दिया जाएगा। सहायक सचिव अरविंद साहू के द्वारा दिनांक 14/05/2023 फोन कर पत्रकार को धमकी दी गई इस खबर से आप दूर रहें। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ निष्पक्ष खबर लगाकर शासन प्रशासन एवं जनता के बीच में सच को उजागर करने का कार्य करते हैं अब देखना ये होगा की क्या शासन प्रशासन इस पर कब तक कार्यवाही करती है?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply