- संवाददाता –
सूरजपुर,15 मई 2023 (घटती-घटना)। स्थानीय जिला चिकित्सालय सभा गृह अंतराष्ट्रीय नर्सेस दिवस बड़े धूमधाम से मना उनका सम्मान किया गया। क्रार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डा आर एस सिंह ने चिकित्सा जगत में नर्स की भूमिका को महत्व पूर्ण बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डा के एल ध्रुव आर एम ओ डा विद्या भूषण टोप्पो जिला टीकाकरण अधिकारी डा अजय मरकाम अस्पताल सलाहकार निलेश गुप्ता मेट्रेन श्रीमती सुषमा अर्गल दिलसारी लकड़ा तारा सिंह सबीना मंसूरी नरेंद्र ठाकुर निधि श्रीवास्तव दीप्ति निशा खाखा प्रमोद यादव अमित सिंह नाहिदा परवीन सहित बड़ी संख्या नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।
