- संवाददाता –
अंबिकापुर,15 मई 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना खेत्र के ग्राम बगड़ा में सोमवार की सुबह एक हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण गांव में ही नाला के समीप शौच के लिए गया था। इस दौरान उसका सामाना हाथी से हो गया। हाथी ने उसे सुंड से उठाकर फेंक दिया और पैर को कुचल दिया था। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार चरकु राजवाड़े पिता अनया राजवाड़े सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगड़ा का रहने वाला था। चरकु सोमवार की सुबह करीब 8 बजे गांव में ही नाला के समीप शौच के लिए गया था। वहां छोटा झाड़ का जंगल है। वहां पहले से नाले में पानी पीने एक हाथी पहुंचा था। जिसका सामना चरकु से हो गया। हाथी ने उसे सुंड़ से उठाकर फेंक दिया और कुचल दिया। उसे मृत समझकर हाथी वहां से चला गया। इधर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कुछ महिलाएं तेंदू पत्ता तोड़ रहीं थी। नजर पडऩे पर गांव वालों को जानकारी दी। सूचना पर परिजन व गांव वाले मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर घर लाए। इधर सूचना पर वन हमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। सूचना पर वन विभाग की टीम पीडि़त के घर पहुंच कर अचेत चरकु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं वन अमला ने मृतक के परिजन को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …