रायपुर@1.82 करोड़ के अनियमित भुगतान के चलते आईसेक्ट हुआ ब्लैक लिस्टेड

Share


रायपुर,15 मई 2023 (ए)।
स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित संचालित स्कूलों में, वर्ष 2001 से 2004 के दौरान में इंदिरा सूचना शक्ति योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कार्य आईसेक्ट फर्म के द्वारा कराया गया था। लोक लेखा समिति द्वारा अपने 36वें प्रतिवेदन में इस योजना के दोषपूर्ण क्रियान्वयन के लिए रू. 1.82 करोड़ का अनियमित भुगतान का खुलासा किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply