रायपुर@चक्रवात ‘मोचा’ का असर खत्म

Share


अब शुरू होगा भीषण गर्मी का ‘टॉर्चर’
रायपुर,14 मई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘मोका’ का प्रभाव बीते कल ही खत्म हो गया, इसके बाद अब भीषण गर्मी का ‘टॉर्चर’ शुरू होगा। सुबह 11 बजे के बाद से ही चिलचिलाती धूप अब शरीर को चुभने लगी है।
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ 12 मई को ही म्यांमार और बांग्लादेश की तरफ बढ़ गया है, लिहाजा एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव प्रदेश में बढ़ गया है। वहां गर्म हवाओं का आगमन लगातार जारी है। इसलिए तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। रायपुर में सुबह से ही सामान्य से तापमान बढ़ा हुआ है, जो अगले तीन दिन में 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है।
लू जैसे हालात की भी चेतावनी
इसके अलावा जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में सुबह से 1 से 2 डिग्री तक तापमान बढ़ा हुआ है। रायपुर में तापमान दोपहर तक दो डिग्री तक बढ़ सकता है, बाकी जिलों में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में लू जैसे हालात बनने की भी चेतावनी दी है।
बीते दिवस यहां सबसे ज्यादा गर्मी
गत दिवस को प्रदेश का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस सक्ती जिले में दर्ज किया गया। तिल्दा में भी यही रिकॉर्ड दर्ज किया गया। राजनांदगांव में 42, कवर्धा में 41.5, पेंड्रा रोड में 40.4, दुर्ग में 41.6, जगदलपुर में 38 और अंबिकापुर में 38.9 डिग्री तापमान रहा। जबकि रविवार को नारायणपुर में जहां न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 19.1, कबीरधाम में 19.4 और कांकेर में 20 डिग्री सेल्सियस रहा।
प्रदेश में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के हालात बनने वाले हैं। मौसम विशेषज्ञ चंद्रा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से कई जिलों में लू जैसे हालात बनेंगे। आने वाले दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है। हवा शुष्क रहेगी इसलिए बारिश के भी आसार नहीं है। हालांकि इस दौरान अगर आने वाले दिनों में कोई सिस्टम बना तो प्रदेश में बारिश भी हो सकती है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply