मनेन्द्रगढ़@भूपेश सरकार सभी क्षेत्रों में बहा रही विकास की गंगाःकमरो

Share


विधायक कमरो ने किया 1 करोड़ से अधिक के सीसी निर्माण कार्य का भूमि पूजन
ईस्नु प्रसाद यादव

मनेन्द्रगढ़, 14 मई 2023 (घटती-घटना)। सडक¸, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने के साथ प्रदेश के संवेदनशील भूपेश सरकार हर वर्ग के हित के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। गाँव में पक्की सडक¸ का निर्माण होने से जहां आवागमन में सहूलियत होगी वहीं विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर- सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को भरतपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर कुल 1 करोड़ 35 लाख 75 हजार रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सडक¸ निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक कमरो ने ग्राम पंचायत जनकपुर में मुख्य सडक¸ भट्टीपारा से सीताराम अगरिया के घर तक 400 मीटर सीसी सडक¸, इसी प्रकार ग्राम पंचायत जमथान में मुख्य सडक¸ से सरपंच पारा तक 600 मीटर, ग्राम पंचायत हर्रई में मुख्य सडक¸ से हरिजन पारा तक 700 मीटर एवं ग्राम पंचायत कोटाडोल के दक्षिणपारा में 500 मीटर सीसी सडक¸ निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कच्ची सडक¸ में कीचड़ की वजह से आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए पक्की सडक¸ की मांग लंबे समय से की जा रही थी, अब पक्की सडक¸ का निर्माण होने से ग्रामीण सहजतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। विधायक कमरो ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार सभी क्षेत्रों में विकास की गंगा बहा रही है। आप सभी को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को संवारकर रखना होगा। कार्य की गुणवाा में किसी भी प्रकार की कोताही होने पर उन्होंने ग्रामीणों से तत्काल इसकी सूचना उन्हें देने को कहा। इस दौरान विधायक कमरो ने जनकपुर, जमथान, हरई एवं कोटाडोल में सघन जनसंपर्क कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। यहां ग्रामीणों एवं जनप्रतिनधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अब तक हुए बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों और उससे मिल रहे लाभ की विस्तार से जानकारी ली साथ ही विभिन्न ग्रामों में जनचौपाल लगाकर विधायक ने ग्रामीण जनों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी मांग पर कई विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply