अंबिकापुर,14 मई 2023 (घटती-घटना)।बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी आदतन है। वह शहर व आस पास के क्षेत्रों से कुल 12 नग बाइक चोरी कर छुपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी शहर से आए दिन बाइक चोरी हो रही है। पुलिस द्वारा लाख प्रयास के बाद भी बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिशन अस्पताल से 27 फरवरी को मणिपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र कुजूर की बाइक अज्ञात चोरों ने मिशन अस्पताल से पार कर दी थी। वह अस्पताल में भर्ती भाई को देखने आया था। वह मामले की रिपोर्ट पुलिस सहायता केन्द्र में दर्ज कराया था। वहीं शहर से लगातार हो रही बाइक चोरी को देखते हुए एसपी ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों को धर पकड़ के निर्देश दिए थे। पुलिस संदेहियों पर निगरानी रखी थी। इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को बंगाली चौक स्थित मिश्रा होटल के पास एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह कुछ समय पहले मिश्रा होटल के पास से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम जरहाडीह निवासी रविदास उर्फ पीयूष को गिरफ्तार कर उसे थाने लोकर सख्ती से पूछताछ की तो वह शहर के जिला न्यायालय, मिशन हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कंपनी बाजार सहित अन्य जगहों से कुल 12 नग बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। वह बाइक चोरी कर अपने घर जरहाडीह में 7 नग व 5 नग अन्य जगहों पर छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रूपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, विशेष टीम से सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक आशीष चौहान, सतेंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, बृजेश राय, मुकेश चौधरी, गणेश कदम, मुकेश कंसारी शामिल रहे।
बाइक चोरी कर
रख देता था गिरवी
पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी आदतन है। वह पूर्व मे भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छुटने के बाद पुन: चोरी के काम में लगा था। इधर लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस संदेहियों पर निगरानी बनाए हुए थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मिश्रा होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बतौली जरहाडीह से बीच बीच में अंबिकापुर आकर लावारिस टाइप का घुमते रहता था और मौका पाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। बाइक चोरी करने के बाद वह अपने गांव चला जाता था। पुलिस ने आरोपी के बारे में बताया कि वह अपने गांव से आकर शहर व आस पास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर घर ले जाता था और गांव में किसी गरीब व्यक्ति के हाथों दो से तीन हजार में गिरवी रख देता था और कहता था कि एक दो सप्ताह में इसका कागज देंगे। आरोपी रविवार को चोरी की बाइक से ही बंगाली चौक स्थित मिश्रा होटल के पास पहुंचा और उक्त बाइक को वहां खड़ा कर दिया। इसके बाद मौका देखकर दूसरी बाइक चोरी कर वहां से चलता बना। इसके बाद पुन: आकर पहले वाली चोरी की बाइक को ले जाने आया तो पुलिस ने उसे पकड़ा है।
Check Also
अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …