कोरबा@सतनाम भवन में एक करोड़ की लागत से बनेगा सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन

Share


विधायक जयसिंह अग्रवाल की मांग पर नगरीय निकाय मंत्री ने निगम आयुक्त को इस्टीमेट बनाने किया निर्देशित

कोरबा,13 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा के विकास के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं, वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को पूरा करने अपनी पूरी उर्जा भी लगा देते हैं साथ ही आम नागरिकों के बीच पहुंचकर उनकी हर परेशानियों का तत्काल निवारण भी किया जाता रहा है द्य उनके द्वारा कोरबा में प्रत्यक सामाजिक गतिविधियां पर नजर डालते हुए सामाजिक कार्यों में भी उनका सदैव योगदान रहा है द्य कोरबा में सतनाम समाज के लोगों द्वारा टी पी नगर स्टेडियम के समीप स्थित सतनाम प्रांगण में गुरूघासीदास जयंती सहित अन्य गतिविधियां होती हैं, जहॉ पर सर्वसुविधा युक्त विशाल भवन की आवश्यकता थी। समाज के लोगों ने विधायक श्री जयसिंह अग्रवाल से एक विशाल भवन के लिए मांग की थी, जिस पर श्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से पहल करते हुए एक मांग पत्र प्रेषित किया था, जिस पर श्री डहरिया ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए भवन के लिए आश्वासन दिया और निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए यथाशीघ्र एस्टीमेट तैयार कर सूचित करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने बताया कि भवन के लिए रूपये एक करोड़ की मांग की गई है और उम्मीद है कि उक्त राशि शीघ्र ही मिल जायेगी और सतनाम भवन में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के लिए एक भव्य भवन सतनाम समाज को मिल पाएगा ढ्ढ श्री अग्रवाल की इस पहल और प्रयास के लिए सतनाम समाज के लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जयसिंह अग्रवाल सहित नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का आभार जताया। आभार जताने वालों में यू आर महिलांगे, नारायण कुर्रे, पुष्कर आदिले, रवि खुंटे, आर डी भारद्वाज, दीपक टण्डन, अनिकेत पाटले, सुनील पाटले, विजय दीवाकर, टी आर कुर्रे, आर आर केशकर, के.के. लहरे, दादु मनहर, रूपचंद डहरिया, नेतराम पाटले, विजय आनंद, जी एल बंजारे, त्रिवेणी मिरी, पुष्पा पात्रे, जय लहरे, सत्यव्रत जांगड़े, संजय सोनवानी, रिंकु आदिले, जे.पी. कोसले, राम गोपाल कुर्रे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply